प्रधानमंत्री संग्रहालय (फाइल फोटो साभार: iStock)
Delhi Tourist Bus: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जल्द ही पर्यटक एक स्पेशल बस सेवा का आनंद उठा सकेंगे, जो नई दिल्ली क्षेत्र के लोकप्रिय पर्यटक स्थलों (प्रधानमंत्री संग्रहालय से लेकर दिल्ली हाट तक) तक बैंगनी रंग वाली बसों से जा सकेंगे, जिन पर सिग्नेचर ब्रिज और भारत मंडपम जैसे मशहूर स्थलों की छवियां होंगी।
अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली सरकार का पर्यटन विभाग इस सेवा को इसी महीने या अगले महीने शुरू करने की योजना बना रहा है। अधिकारी ने बताया, "हम पर्यटकों के लिए प्रधानमंत्री संग्रहालय से भारत मंडपम, युद्ध स्मारक, नए संसद परिसर, दिल्ली हाट जैसे अन्य लोकप्रिय स्थलों तक शाम का भ्रमण शुरू करने की योजना बना रहे हैं। इसके जरिए हमारी योजना दिल्ली आने वाले विदेशियों और पर्यटकों को आकर्षित करने की है। हमने डीटीसी से 9 मीटर लंबी नई इलेक्ट्रिक बसें किराए पर ली हैं।"
यह भी पढ़ें: 'दलितों पर अत्याचार के प्रति आंखें मूंदे हुए हैं प्रधानमंत्री', IPS अधिकारी सुसाइड मामले में बोले खरगे
उन्होंने कहा, "संग्रहालय शाम छह बजे बंद हो जाता है, इसलिए हम वहीं से यात्रा शुरू करेंगे और फिर अन्य स्थलों की ओर बढ़ेंगे।" बसों का रंग बैंगनी होगा और उन पर सिग्नेचर ब्रिज, इंडिया गेट और भारत मंडपम जैसे लोकप्रिय पर्यटक आकर्षणों की तस्वीरें अंकित होंगी। इससे वह बसें सड़कों पर चलने वाली अन्य बसों से अलग दिखेंगी। बस यात्रा का किराया वयस्कों के लिए 500 रुपये और छह से बारह वर्ष की आयु के बच्चों के लिए 300 रुपये होगा।
अधिकारी ने बताया कि बस में एक गाइड भी मौजूद रहेगा, जो पर्यटकों को उनके द्वारा देखे जाने वाले स्थलों के महत्व के बारे में जानकारी देगा।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने बजट भाषण में घोषणा की थी कि उनकी सरकार युद्ध स्मारक, कर्तव्य पथ, प्रधानमंत्री संग्रहालय और नए संसद परिसर को शामिल करते हुए एक नया पर्यटन सर्किट विकसित करेगी।
यह भी पढ़ें: कौन हैं मारिया कोरिना मचाडो? जिन्होंने ट्रंप के अरमानों पर फेरा पानी, जीता शांति का नोबल पुरस्कार
अधिकारी ने कहा, "बाजारों, विरासत स्थलों, स्मारकों आदि के भ्रमण जैसे लक्षित पर्यटन की योजना थी और इसके लिए चमकीले रंगों वाली बसें आवंटित करने की योजना थी। लेकिन यह महसूस किया गया कि लोग विरासत स्मारकों का भ्रमण तो कर सकते हैं, लेकिन वे बसों में मॉल या बाजार जाना पसंद नहीं करेंगे।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।