सीमापुरी में दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग, भागने की कोशिश में पकड़े गए बदमाश, जनता ने जमकर की पिटाई
राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े पिस्तौल के बल पर चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की जनता की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाशों से 2 देसी पिस्तौल और चोरी की चेन बरामद की है।

दिल्ली के सीमापुरी में पिस्टल के बल पर चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाश गिरफ्तार
Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चेन स्नेचिंग, फायरिंग और चोरी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आज दिल्ली के सीमापुरी से सामने आया है। यहां दो बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर चेन स्नेचिंग की वारदात को सरेआम अंजाम दिया। लेकिन वह मौके से भागने में कामयाब नहीं हो सके। कुछ लोगों ने दोनों बदमाशों को पीछा करने लगे और रास्ते तैनात ट्रैफिक पुलिस को मामले की सूचना दी और पुलिसकर्मियों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। उसके बाद, गुस्साए लोगों ने बदमाशों की जमकर पिटाई की। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग
एक अधिकारी के अनुसार, पीसीआर को 7:20 पर एक कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें पिस्तौल के बल पर चेन स्नैचिंग का बारे में जानकारी मिली। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों बदमाशों ने सीमापुरी इलाके में पिस्तौल के बल पर राहुल नामक एक युवक से सोने की चेन छीन ली और वहां से मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार होने लगे। बदमाशों को स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर भागते हुए देख कुछ लोगों ने उनका बाइक से पीछा किया।
जनता की मदद से पकड़े गए बदमाश
इस बीच, स्नैचर चिंतामणि चौक के पास पेट्रोल पंप पर ट्रैफिक पुलिस तैनात थी, जिसे लोगों ने घटना की सूचना दी। ट्रैफिक पुलिस उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही थी, तभी बदमाशों ने उन पर एक राउंड की फायरिंग की। ट्रैफिक पुलिस ने जनाता की मदद से शातिर बदमाशों को पकड़ा। पकड़े गए बदमाशों की जनता ने जमकर पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को रोका और बदमाशों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बरामद की देसी पिस्टल
पुलिस ने बदमाशों की पहचान 27 वर्षीय इमरान पुत्र उमर मोहम्मद निवासी नंद नगरी और 30 वर्षीय वारिस पुत्र हसमुद्दीन निवासी अमरोला गांव, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के रूप में की है। पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से दो देसी पिस्टल, छीनी गई सोने की चेन बरामद की है। पुलिस इनके आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है और मामले की आगे की जांच की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

Delhi Traffic: मानसून से पहले दिल्ली सरकार के दावों की खुली पोल; सड़कों पर जमा हुआ पानी, घंटों से जाम में खड़ी गाड़ियां

झारखंड हाईकोर्ट ने दिया राज्य सरकार को निर्देश, भूमि सर्वेक्षण आधुनिक टेक्नोलॉजी से जल्द पूरा करने के आदेश

Haridwar News: रील का नशा पड़ा भारी, गंगनहर में हुआ हादसा, दोस्त ने बनाया दोस्त की मौत का Video

Noida News: टेलीकॉम अधिकारी बनकर महिला को ठगने वाला गिरफ्तार, डिजिटल अरेस्ट कर ऐंठे थे 50 लाख रुपये

Uttarakhand News: साइबर अपराधों पर नकेल कसने की तैयारी में सरकार, गृहमंत्री से मिलकर धामी ने दिए राज्य में विकास के प्रस्ताव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited