Delhi Rain Alert: दिल्ली-NCR में बारिश के लिए रहें तैयार, AQI का बिगड़ा हाल, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में मौसम में उतार चढ़ाव के बीच आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने कई स्थानों पर आंशिक बारिश का अनुमान का जताया है।
दिल्ली में बारिश
Delhi Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मौसम में उतार चढ़ाव के बीच न्यूनतम पारा फरवरी के लिहाज से न्यूनतम स्तर पर बना हुआ है, जिससे सर्दी का एहसास कायम है। फरवरी के आखिरी दिनों में भी लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने सोमवार से राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कुछ इलाकों में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी के आसार जताए हैं। वहीं, बादल छटने के बाद 1 मार्च से गर्मी बढ़ने का अनुमान जताया है। आइये जानते आज दिनभर मौसम का मिजाज कैसा रहेगा।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हो रहा कमजोर
स्काईमेट के मुताबिक, सोमवार को हल्की बारिश की संभावना है। क्योंकि पहाड़ों पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस अब कमजोर हो रहा है। इसकी वजह से हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। इस दौरान न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। अगर, बारिश होती है तो आने वाले दिनों में तापमान में उतार चढ़ाव देखने तो मिल सकता है। बादलों के जाने के बाद थोड़ी गर्मी के बढ़ने की संभावना है।
दिल्ली में ठंड बरकरार
वहीं, रविवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। अधिकतम तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक माना जा रहा है। इसके अलावा 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बहती रहीं, जिससे सर्दी का एहसास बरकरार रहा। हालांकि, दिन में अच्छी धूप खिली रही, जिससे लोगों को थोड़ी राहत महसूस हो रही थी।
प्रदूषण में नहीं आ रही कमी
राजधानी में बीते दिनों हुई बारिश से प्रदूषण मध्यम श्रेणी में बना हुआ है। अगले तीन दिन तक बादलों की आवाजाही के बीच यह सामान्य श्रेणी में कायम रहेगा। शुक्रवार के मुकाबले शनिवार प्रदूषण में मामूली बढ़ोतरी देखी गई। शुक्रवार को एक्यूआई 142 अंक पर था जो शनिवार को बढ़कर 192 तक पहुंच गया जो खराब श्रेणी में आंका जाता है। एनएसआईटी द्वारका क्षेत्र सबसे प्रदूषित श्रेत्र रहा, जहां का एक्यूआई 257 दर्ज किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
हरियाणा: महिला आयोग की उपाध्यक्ष व ड्राइवर गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो ने 1 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा
माता वैष्णों के भक्त ठहरने की न लें टेंशन! खुलने वाला है शुभ्रा भवन; एक साथ 200 लोग उठा सकेंगें लाभ
पंजाब और हरियाणा में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
Faridabad: खाना लाने में हुई देरी, शादी पार्टी में वेटर के सीने पर उतार दीं गोलियां; हत्या से मचा तहलका
Gurugram में जीप ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 9 लोग घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited