Delhi-NCR Weather: दिल्ली में बारिश से बिगड़ा मौसम का मिजाज, पारा गिरा धड़ाम; कड़ाके की ठंड करेगी हालत खराब!
Delhi-Ncr Weather: दिल्ली-एनसीआर में इस सप्ताह 6 डिग्री सेल्सियस तापमान से कम होकर 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं। आईएमडी ने बताया कि अब सुबह के वक्त कोहरा रहेगा और 14 दिसंबर तक बादलों की आवाजाही का दौर जारी रह सकता है। सोमवार को भी बारिश की आशंका है। आइये जानते हैं आने वाले दिनों में मौसम किस ओर करवट लेगा?
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
Delhi-Ncr Weather: राजधानी दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के असर से रविवार की शाम हुई झमाझम बारिश से ठंड का गियर बदल गया है। इसका असर एनसीआर के अन्य शहरों में भी देखा जा रहा है। बारिश के साथ बही मध्यम हवाओं ने तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा दिया है, जिससे कड़ाके की सर्दी का एहसास हो रहा है। खासकर, सुबह गलन महसूस हो रही है। हालांकि, अभी कोहरे जैसी स्थित अभी नहीं है, लेकिन प्रदूषण का स्तर कायम है। करीब एक सप्ताह मामूली तौर हवा साफ रही लेकिन, रविवार को गिरावट दर्ज की गई और एक्यूआई 302 यानी बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया। इस महीने की शुरुआत में वायु गुणवत्ता सुधरकर ‘मध्यम’ श्रेणी में पहुंच गई थी। इससे पहले 30 नवंबर को वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई थी और एक्यूआई 346 रहा था। रविवार शाम चार बजे शहर का 24 घंटे का औसत एक्यूआई 302 दर्ज किया गया, जो शनिवार के 233 खराब श्रेणी की तुलना में कम था। हालांकि, बारिश होने से प्रदूषण में कमी का अनुमान लगाया जा रहा है।
4 डिग्री सेल्सियस पहुंचेगा तापमान
आईएमडी के मुताबिक, इस सप्ताह के अंत तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी। फिलहाल, 6 डिग्री सेल्सियस तापमान से कम होकर 4 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार को 5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा, जबकि बुधवार से लेकर रविवार तक 4 डिग्री दर्ज किया जा सकता है, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। रविवार के मौसम की बात करें दिन में हल्की धूप की मौजूदगी थी, लेकिन शाम होते-होते मौसम ने चाल बदल दी। करीब 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही हवाओं के साथ करीब 6 से 7 बजे के बीच झमाझम बारिश हुई, जिससे अधिक और न्यूनतम तापमान दोनों गिर गए। सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
बादलों का डेरा
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश ने दस्तक दी है। अब इसके असर से एनसीआर में सर्दी का दौर शुरू होगा। मंगलवार से लगातार तापमान में कमी देखी जाएगी। सुबह के वक्त कोहरा रहेगा और 14 दिसंबर तक बादलों की आवाजाही का दौर जारी रह सकता है। सोमवार को भी बारिश की आशंका है।
एनसीआर के अन्य शहरों का मौसम
एनसीआर के नोएडा में भी बारिश का असर देखने को मिल रहा है। यहां तापमान 7 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है। इसी प्रकार गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम और ग्रेटर नोएडा में भी तापमान में कमी देखी जा रही है। इस सप्ताह यहां भी तापमान में और कमी के साथ तेजी से कोहरा दस्तक देगा, जिससे विजिबिलिटी में कमी से वाहनों की रफ्तार के साथ ट्रेनों की आवाजाही में असर पड़ेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Maha Kumbh 2025: कुंभ के खात्मे के लिए मुगलों-अंग्रेजों ने लगाया एड़ी चोटी का जोर, नागाओं ने आक्रांताओं को चटाई धूल; Video में देखें पूरा सच
बदल जाएगा मधुबनी का मिजाज, कमला रिवर फ्रंट होगा गुलजार; सेल्फी प्वाइंट बना देगा आपका दिन
MP में बड़ा हादसा, छिंदवाड़ा में निर्माणाधीन कुआं धंसा; 3 मजदूर मलबे में दबे
दिल्ली बम धमकी मामला, केजरीवाल देश के दुश्मन; दहशतगर्दों से 'आप' का क्या कनेक्शन? अफजल गुरु का नाम आने पर BJP ने पूछा सवाल
Bareilly: रेलवे ट्रैक पर रखे पत्थर से टकराई ट्रेन, पैसेंजर गाड़ी पलटाने की बड़ी साजिश; इंजन का रेल गार्ड टेढ़ा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited