दिल्ली की हवा में मामूली सुधार
Delhi AQI: सर्दियों की शुरुआत के साथ ही दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली होनी शुरू हो गई है। दिल्ली की हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। बीते एक महीने से दिल्ली के लोग प्रदूषण की मार झेल रहे हैं। बढ़ते प्रदूषण के साथ उससे होने वाली परेशानियां जैसे आंखों में जलन, त्वचा पर जलन और सांस की परेशानियां शुरू हो गई है। दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को बढ़ता हुआ देख उसकी रोकथाम के लिए ग्रेप-2 लागू किया जा चुका है। हालांकि कल की तुलना में आज शहर के एक्यूआई में कुछ कमी आई है, लेकिन अभी भी शहर की हवा खराब श्रेणी में बरकरार है। फिलहाल इससे राहत मिलने के आसार कम नजर आ रहे हैं। प्रदूषण को कम करने के लिए एंटी स्मॉग गन आदि का प्रयोग जारी है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार दोपहर में हल्की हवाएं चलने से शहर के प्रदूषण में कुछ सुधार देखने को मिला है, लेकिन अभी भी दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में बनी हुई है। बता दें कि मंगलवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 309 दर्ज किया गया था। लेकिन दिन में हवाएं चलने के बाद शहर का प्रदूषण में कमी आई। सीपीसीबी की कल शाम 4 बजे की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली का एक्यूआई 291 पहुंच गया। आज सुबह की बात करें तो 8 बजे के ताजा अपडेट के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई 228 तक पहुंच गया है। यदि आज और आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार हवाएं चलती रही तो दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने के आसार हैं। ऐसे में बारिश होने से भी प्रदूषण कम हो सकता है।
दिल्ली से सटे गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा में भी वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है। यहां भी प्रदूषण बढ़ रहा है। लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। शहर के एक्यूआई की बात करें तो गाजियाबाद के वसुंधरा में 244, इंदिरापुरम में 213, लोनी में 269 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 62 में 201, सेक्टर 125 में 370, नॉलेज पार्ट 3 211 और नॉलेज पार्क 5 में 283 एक्यूआई रहा। गुरुग्राम में 267 एक्यूआई और फरीदाबाद न्यू इंडस्ट्रियल टाउन में 230 रिकॉर्ड किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।