दिल्ली

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ने हाफ मैराथन रनर्स के लिए बदला शेड्यूल, 12 अक्टूबर को 3 घंटे पहले चलेगी ट्रेन

डीएमआरसी ने 12 अक्टूबर को जेएलएन स्टेडियम में आयोजित होने वाली वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के मौके पर चार मेट्रो लाइनों के समय में बदलाव किया है। रविवार को रेड, ब्लू, येलो और वॉयलेट लाइनों पर सुबह करीब 3:15 बजे ही मेट्रो सेवाएं शुरू हो जाएंगी। जिससे यात्रियों को स्टेडियम पहुंचने में सुविधा मिलेगा। अन्य मेट्रो लाइनों पर रविवार के नियमित शेड्यूल के अनुसार ही मेट्रो चलेंगी।

Delhi Metro Delays (Photo: iStock)

दिल्ली मेट्रो (फाइल फोटो| iStock)

Delhi Metro: राजधानी में 12 अक्टूबर को वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन होने वाली है। जिसका आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा। इस मौके पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोर्रेशन (DMRC) ने प्रतिभागियों की सुविधा के लिए अहम फैसला लिया है। 12 अक्टूबर को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं अपने सामान्य समय से करीब 3 घंटे पहले शुरू होंगी। केवल चार मेट्रो लाइनों पर ही यह व्यवस्था लागू रहेगी। इसके अलावा प्रतिभागियों को मेट्रो में आने-जाने की सुविधा भी फ्री में दी जाएगी।

किन मेट्रो लाइनों पर मिलेगी सुविधा

रविवार 12 अक्टूबर को दिल्ली मेट्रो की रेड, येलो, ब्लू और वायलेट लाइनों पर सुबह करीब 3:15 बजे से सेवाएं शुरू हो जाएंगी। अन्य मेट्रो लाइनों पर आम दिनों की तरह ही सामान्य समय पर मेट्रो सेवा शुरू होगी। प्रतिभागियों की सुविधा के लिए मैराथन आयोजकों की तरह से कुछ प्रमुख स्टेशनों पर वॉलंटियर्स भी तैनात किए जाएंगे। ये वॉलंटियर्स जोर बाग, जेएलएन स्टेडियम, जंगपुरा और जनपथ स्टेशन पर तैनात रहेंगे।

  • Red Line- रिठाला से शहीद स्थल न्यू बस अड्डा तक
  • Yellow Line- समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम
  • Blue Line- द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली तक
  • Voilet Line- कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह तक

मेट्रो ट्रेन कितने बजे मिलेगी

रेड, येलो ब्लू और वॉयलेट लाइन पर सुबह 3:15 से 4 बजे तक मेट्रो ट्रेन हर 15 मिनट में मिलेगी। सुबह 4 बजे से 6 बजे तक हर 20 मिनट में मेट्रो ट्रेन चलेगी। सुबह 6 बजे के बाद से मेट्रो सेवाएं नियमित रविवार के शेड्यूल के अनुसार चलेंगी। इन चार लाइनों के अलावा अन्य मेट्रो लाइनों पर सामान्य रविवार के शेड्यूल के अनुसार ही मेट्रो सेवाओं का संचालन होगा।

प्रतिभागियों को फ्री टैवलिंग की सुविधा

डीएमआरसी के अनुसार रविवार को वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2025 में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को मेट्रो में आने-जाने की सुविधा निशुल्क मिलेगी। इसके लिए उन्हें स्पेशल क्यूआर कोड वाले रिस्टबैंड्स और बिब्स (Bibs) के साथ यात्रा पास दिया जाएगा। आयोजकों ने प्रतिभागियों को अपने रिस्टबैंड्स और बिब्स पहले से ही प्राप्त करने की सलाह दी है। जिससे वे समय पर स्टेडियम पहुंच सकें और उन्हें मेट्रो में यात्रा के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari
Pooja Kumari Author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ... और देखें

End of Article