Delhi News: राजधानी में किशोर की खौफनाक करतूत, हत्या के बाद शव के साथ मनाया जश्न, मृतक की मां ने की फांसी की मांग
दिल्ली में 50 से ज्यादा बार चाकू से वार करने वाले आरोपी को पुलिस ने बिरयानी खाते हुए गिरफ्तार किया था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मृतक की मां ने उसे फांसी की सजा देने की मांग की है।

पुलिस ने आरोपी को बिरयानी खाते हुए किया गिरफ्तार
Delhi Brutal Murder: दिल्ली में 17 साल के किशोर की 50 से ज्यादा बार चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने बिरयानी खाते हुए पकड़ा है। इस भयावह घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घंटों तक बेखौफ घूमता रहा और घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर बनी दुकान पर जाकर बिरयानी खा रहा था। मृतक की मां ने आरोपी को फांसी की सजा देने की गुहार लगाई है।
आरोपी के लिए फांसी की मांग
अधिकारी ने बताया कि पुलिस अदालत से अपील करेगी कि इसे दुर्लभतम मामला माना जाए और नाबालिग आरोपी को कड़ी सजा दी जाए। इस बीच मृतक की मां ने अपने मृत बेटे के लिए न्याय की मांग करते हुए कहा कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं अपने लड़के के लिए न्याय चाहती हूं, खासकर उसकी क्रूर तरीके हत्या को देखते हुए आरोपी को फांसी की सजा देनी चाहिए। एक वीडियो क्लिप में आरोपी ने दावा किया है कि उसने यह चौथी हत्या की है। लेकिन पुलिस ने कहा कि वह किशोर है। वह एक साल में जेल से रिहा हो जाएगा और छूटने के बाद किसी और के बेटे की हत्या कर सकता है।
मृतक की मां ने बताई पहचान
मृतक की मां ने कहा कि उनका बेटा मंगलवार शाम 6 बजे आटा और दूध खरीदने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह वापस नहीं आया। जिसके बाद उन्होंने कई लोगों से पूछताछ की लेकिन किसी को उसकी कोई जानकारी नहीं थी।" उन्होंने कहा, "पुलिस ने मुझे अगली सुबह बताया कि मेरे बेटे को चाकू मार दिया गया है। उन्होंने कुछ पहचान चिह्न मांगे और मैंने बताया कि उसकी कलाई पर एक टैटू है, जिस पर 'मेरी जान मॉम' लिखा है।"
सीसीटीव फुटेज में कैद हुआ खौफनाक मंजर
इस बीच, इस हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें आरोपी मृतक के शरीर पर नाचते और जश्न मनाते दिख रहा है। डीसीपी ने बताया है कि इस हत्या के पीछे का कारण लूटपाट थी। आरोपी लड़के ने पहले उसका गला दबाया और जब वह बेहोश हो गया, तो उसने 350 रुपये लूटने से पहले उस पर कई बार चाकू से वार किया। उन्होंने कहा कि लहूलुहान लड़के को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Deoria News: प्रेमी भांजे के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या; शव को ट्रॉली बैग में भरकर 70 किलोमीटर दूर फेंका

दलित किशोरी से दुष्कर्म का मामला इतना भी बड़ा नहीं, ये क्या बोल गए सपा सांसद रामजीलाल सुमन, मची खलबली

दिल्ली सरकार का Heat Action Plan 2025: कूल रूफ, वॉटर ATM और हीट वेव वार्ड्स की शुरुआत

दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ा तापमान, उत्तराखंड-हिमाचल में बारिश का अलर्ट, यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम का हाल

Delhi: सरकारी कर्मचारियों की बदली ऑफिस टाइमिंग, अब इतने बजे से रहेगी ड्यूटी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited