दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट में जूता फेंकने की घटना पर पहली बार बोले CJI बी.आर. गवई, कहा– यह अब एक 'Forgotten Chapter' है

सुप्रीम कोर्ट में हाल ही में हुई एक अप्रत्याशित घटना पर देश के मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। उन पर जूता फेंकने की कोशिश को उन्होंने एक "Forgotten Chapter" अर्थात भूला हुआ अध्याय करार दिया। कोर्ट में हुई इस चर्चा के दौरान जस्टिस उज्जल भूइयां ने भी घटना पर कड़ी आपत्ति जताई।

CJI B R Gavai (File Photo: ANI)

सीजेआई बी आर गवई (फाइल फोटो: एएनआई)

CJI B R Gavai Shoe Incident: देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी.आर. गवई ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में उनके ऊपर जूता फेंकने की कोशिश को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस घटना को "यह अब एक "Forgotten Chapter" (भूला हुआ अध्याय) बताते हुए कहा कि सोमवार को जो हुआ, उससे वह और अन्य न्यायाधीश काफी चकित थे, लेकिन अब इसे पीछे छोड़ दिया गया है।

CJI गवई की यह टिप्पणी कोर्ट में उस समय सामने आई जब वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शंकरनारायणन ने लगभग दस साल पहले एक अन्य अदालत में घटी ऐसी ही घटना को याद किया। उन्होंने बताया कि उस समय न्यायाधीशों के बीच इस बात को लेकर मतभेद था कि अवमानना की कार्यवाही कैसे शुरू की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने उस घटना पर एक लेख भी लिखा था।

सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति उज्जल भूइयां, जो मुख्य न्यायाधीश की पीठ का हिस्सा थे, ने हाल की घटना पर सख्त ऐतराज जताते हुए कहा, “यह कोई सामान्य बात नहीं है। वह भारत के मुख्य न्यायाधीश हैं। ऐसी हरकतें पूरे न्यायपालिका तंत्र का अपमान हैं।” यह टिप्पणी संभवतः उस निर्णय के संदर्भ में थी जिसमें CJI गवई ने आरोपी अधिवक्ता, 71 वर्षीय राकेश किशोर, के खिलाफ किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई आगे न बढ़ाने का विकल्प चुना।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

गौरव श्रीवास्तव
गौरव श्रीवास्तव Author

टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना... और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Cities Newsletter!