Best Photography Places in Delhi: अमृत उद्यान से लेकर कर्तव्य पथ तक, फोटोग्राफी और रील्स बनाने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये जगहें

Best Places to Visit in Delhi for Photography: आजकल हर कोई फोटोग्राफी का शौक रखता है। सोशल मीडिया पर अच्छे फोटोज से हर कोई दोस्तों के बीच अपनी धमक जमाना चाहता है। अगर आप दिल्ली के आसपास हैं तो हम आपको बता रहे हैं दिल्ली की उन खास जगहों के बारे में जो फोटोग्राफी के लिए बेस्ट हैं।

Best Photography Places in Delhi: अमृत उद्यान से लेकर कर्तव्य पथ तक, फोटोग्राफी और रील्स बनाने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये जगहें

Best Photography Places in Delhi: जब से कैमरे वाले फोन चलन में तक से हर कोई फोटोग्राफी करने लगा है। कहीं घूमने जाते हैं तो फोटो खींचने के लिए फोन निकाल लेते हैं। सोशल मीडिया पर अच्छे फोटोज से हर कोई दोस्तों के बीच अपनी धमक जमाना चाहता है। अगर आप दिल्ली के आसपास हैं तो हम आपको बता रहे हैं दिल्ली की उन खास जगहों के बारे में जो फोटोग्राफी के लिए बेस्ट हैं। आजकल हर कोई फोटोग्राफी का शौक रखता है, इसलिए जरूरी है ये जानना है कि अच्छी फोटोग्राफी के लिए किस तरह की जगह चुननी चाहिए।

अमृत उद्यान

दिल्ली के राष्ट्रपति में स्थिति बेहद खूबसूरत गार्डन 'अमृत उद्यान' का दीदार इन दिनों किया जा सकता है। पर्यटकों के लिए अमृत उद्यान इन दिनों खुला है। यहां एक से एक दुर्लभ किस्म के सुंदर पुष्प और नजारे आपको मिलते हैं। अमृत उद्यान में फोन ले जाने की अनुमति है तो आप वहां बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकते हैं।

मजनू का टीला

मजनू का टीला तिब्बत कालोनी के नाम से जाना जाता है। यहां तिब्बत से आने वाले रिफ्यूजी रहा करते हैं और यहां बौद्ध मोनेस्ट्री, स्ट्रीट मार्केट्स की झलक दिखती है। यह जगह बेहद प्यारी है और फोटोग्राफी के लिए उपयुक्त है।

संजय लेक

पूर्वी दिल्ली स्थित संजय लेक फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन जगहों में ये एक है। यहां की झील काफी साफ है, उड़ते, चहचहाते हुए पक्षी फोटोग्राफी के अनुभव को यादगार बना देते हैं।

कर्तव्य पथ और इंडिया गेट

दिलवालों की दिल्ली में फोटोग्राफी के लिए कर्तव्य पथ और इंडिया गेट से बेहतरीन कोई जगह कैसे हो सकती है। यह दिल्ली का सबसे पॉश और सुरक्षित इलाका है। इंडिया गेट दिल्ली की पहचान है और अब मोदी सरकार ने यहां की पूरी तस्वीर बदल दी है।

लाल किला (Red Fort)

नई दिल्ली में स्थित ऐतिहासिक दुर्ग लाल किला मुगल वंश के सम्राटों का मुख्य निवास था। यह यमुना नदी के किनारे स्थित है। घूमने फिरने के शौकीन लोग यहां पहुंचते हैं और फोटोग्राफी का अनुभव हासिल करते हैं।

लोधी गार्डन

लोधी उद्यान दिल्ली शहर के दक्षिणी मध्य इलाके में बना सुंदर उद्यान है।पहले ब्रिटिश काल में इस बाग का नाम लेडी विलिंगटन पार्क था। यहां के उद्यान के बीच-बीच में लोदी वंश के मकबरे हैं तथा उद्यान में फव्वारे, तालाब, फूल और जॉगिंग ट्रैक भी बने हैं।

हुमायूं का मकबरा

हुमायूं का मकबरा दिल्ली के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। यह इमारत मुगल वास्तुकला से प्रेरित मकबरा स्मारक है। यह नई दिल्ली के दीनापनाह अर्थात् पुराने किले के निकट निज़ामुद्दीन पूर्व क्षेत्र में मथुरा मार्ग के निकट स्थित है। रील्स बनाने वाले लोग यहां अक्सर नजर आते हैं।

लोटस टेंपल

लोटस टेंपल या कमल मंदिर, भारत की राजधानी दिल्ली के नेहरू प्लेस (कालकाजी मंदिर) के पास स्थित है । यह अपने आप में एक अनूठा मंदिर है। यहां पर न कोई मूर्ति है और न ही किसी प्रकार का कोई धार्मिक कर्म-कांड किया जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited