दिल्ली में बंद नहीं होंगे ऑटो, चलते रहेंगे सभी वाहन; EV पॉलिसी को लेकर रेखा सरकार का बड़ा फैसला
Delhi EV Policy: दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने मंगलवार को नई ईवी पॉलिसी को लेकर बड़ा निर्णय लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कोई भी ऑटो या स्कूटर बंद नहीं होने वाले हैं। रेखा गुप्ता सरकार में मंत्री आशीष सूद ने बताया कि लगातार ऐसा दुष्प्रचार किया जा रहा था कि दिल्ली सरकार सब्सिडी बंद कर देगी, लेकिन सरकार कोई सब्सिडी नहीं बंद करेगी।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (फोटो साभार: @gupta_rekha)
Delhi EV Policy: दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने मंगलवार को नई ईवी पॉलिसी को लेकर बड़ा निर्णय लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कोई भी ऑटो या स्कूटर बंद नहीं होने वाले हैं। दिल्ली सरकार ने ईवी पॉलिसी को तीन महीने के लिए बढ़ाने और राष्ट्रीय राजधानी में बिजली सब्सिडी जारी रखने को मंजूरी दे दी।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में चार श्रेणियों के लिए मौजूदा बिजली सब्सिडी जारी रखने को भी मंजूरी दी गई। ये चार श्रेणियां हैं- घरेलू उपभोक्ता, किसान, चैंबर वाले वकील और वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ित। रेखा गुप्ता सरकार में मंत्री आशीष सूद ने बताया कि लगातार ऐसा दुष्प्रचार किया जा रहा था कि दिल्ली सरकार सब्सिडी बंद कर देगी, लेकिन सरकार कोई सब्सिडी नहीं बंद करेगी।
'दिल्ली में चलते रहेंगे सभी वाहन'
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि मैंने आपको पहले भी बताया था कि हमारी कैबिनेट बैठक हुई। हम इस पर चर्चा कर रहे हैं। अभी जो दुष्प्रचार किया जा रहा है कि ऑटो बंद कर दिए जाएंगे। ऐसा कुछ नहीं है। सभी वाहन चलते रहेंगे। दिल्ली के लोगों को सभी अच्छी सुविधाएं दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें: क्या रणवीर इलाहाबादिया जांच में नहीं कर रहे सहयोग? साइबर पुलिस के सामने हुए पेश; साधी चुप्पी
सरकार का सब्सिडी जारी रखने का फैसला
दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने दिल्ली सरकार की कैबिनेट में लिए गए अहम निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली कैबिनेट ने बिजली सब्सिडी पर एक फैसला लिया है। एक विशेष प्रस्ताव में किसानों के लिए सब्सिडी, 1984 सिख विरोधी दंगे के पीड़ितों के लिए सब्सिडी, वकीलों के चैंबर और मौजूदा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी जारी रखने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें: जंगीपुर में पिता-पुत्र की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार; घर के भीतर घुसकर चाकू से किया था कई बार हमला
उन्होंने कहा कि लगातार एक दुष्प्रचार फैलाया जा रहा था कि दिल्ली सरकार सब्सिडी बंद कर देगी... दिल्ली कैबिनेट के इस फैसले से यह दुष्प्रचार बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि स्वघोषित बेरोजगार नेता रोजाना ऐसे झूठ फैलाते रहेंगे, लेकिन दिल्ली सरकार अपनी गति से काम करेगी और ऐसे सभी झूठों को निरस्त कर देगी...
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

List of Dry Days: मई के महीने में दिल्ली में कितने दिन बंद रहेंगी दुकानें

आज का मौसम, 28 April 2025 IMD Weather Forecast LIVE: यूपी बिहार समेत इन राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, ओले और बिजली गिरने का भी खतरा; दिल्ली को सताएगी भीषण गर्मी

लाखों रुपये की ठगी करने वाला फर्जी रेलवे अधिकारी हुआ गिरफ्तार, नौकरी दिलाने के नाम पर कर रहा था धोखाधड़ी

Gopalganj: यूपी की युवती से सासामुसा रेलवे स्टेशन पर गैंगरेप, सुबह 4 बजे तीन युवकों ने दिया वारदात को अंजाम, एक आरोपी गिरफ्तार

जल्द नोएडा में बनेगा न्यूयॉर्क जैसा टाइम्स स्क्वायर, मिलेंगी ये शानदार सुविधाएं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited