दिल्ली की गर्मी में 6000 मेगावाट के पार पहुंची बिजली की मांग, बीते तीन सालों में सबसे अधिक, 9 हजार तक जाने की संभावना

दिल्ली की भीषण गर्मी में बिजली की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार यानी आज दिल्ली में बिजली की मांग 6000 मेगावाट के पार दर्ज की गई। आने वाले दिनों में इसके 9 हजार मेगावाट जाने की संभावना जताई जा रही है।

Electricity Supply

दिल्ली की गर्मी में 6000 मेगावाट के पार पहुंची बिजली की मांग

Delhi: दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। गर्मी से बचने के लिए दिल्लीवाले एसी-कूलर के सहारे हैं। इस स्थिति में दिल्ली में बिजली का मांग बढ़ती जा रही है। बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि बिजली की अधिकतम मांग सोमवार (28 अप्रैल) को इस मौसम में पहली बार 6,000 मेगावाट को पार कर गई। आने वाले दिनों में इसके 9000 मेगावाट पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

दिल्ली में बिजली की मांग 6 हजार मेगावाट पहुंची

दिल्ली के स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की अधिकतम मांग 28 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे 6,015 मेगावाट तक पहुंच गई। यह आंकड़ा पिछले तीन साल में सबसे अधिक रहा है। बता दें कि इससे पहले 2022 में 28 अप्रैल को अधिकतम मांग 6,050 मेगावाट थी। इसके अलावा 28 अप्रैल के दिन अधिकतम मांग 2024 में 4,994 मेगावाट और 2023 में 4,428 मेगावाट थी। इस दौरान दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

हरित बिजली आपूर्ति पूरी करने में महत्वपूर्ण साबित होगी

वितरण कंपनी बीएसईएस के प्रवक्ता ने कहा कि बीआरपीएल (बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड) और बीवाईपीएल (बीएसईएस यमुना पावर लि.) ने अपने वितरण क्षेत्रों में क्रमश: 2590 मेगावाट और 1290 मेगावाट की मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया। उन्होंने कहा कि 2,100 मेगावाट हरित बिजली गर्मियों के दौरान दिल्ली में सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

नौ हजार मेगावाट पहुंच सकती है बिजली की मांग

टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) के प्रवक्ता ने कहा कि बढ़ते तापमान के बीच कंपनी ने 1817 मेगावाट की अधिकतम मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। दिल्ली में 2025 की गर्मियों के दौरान बिजली की अधिकतम मांग पहली बार 9,000 मेगावाट तक पहुंच सकती है। बीएसईएस के प्रवक्ता ने कहा कि बिजली वितरण कंपनियां दक्षिण, पश्चिम, पूर्व और मध्य दिल्ली के 50 लाख से अधिक उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने के लिए भरोसेमंद बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि बीएसईएस ने कई राज्यों के साथ बिजली की व्यवस्था की है, जहां से वितरण कंपनियों को गर्मियों के महीनों के दौरान 500 मेगावाट तक बिजली मिलेगी। टाटा पावर डीडीएल ने कहा कि कंपनी बिना किसी कटौती के निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति के लिए तैयार है।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited