मौसम का बदला मिजाज, दिल्ली-एनसीआर में जमकर हुई बारिश, अब कुछ दिन गर्मी से राहत के आसार
गर्मी की आहट के बीच इसने मौसम खुशनुमा कर दिया। शुक्रवार शाम को दिल्ली, नोएडा गाजियाबाद समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई।

दिल्ली में बारिश
Rain in Delhi-NCR: होली के दिन दिल्ली और एनसीआर का मौसम सुहाना हो गया है। गर्मी की आहट के बीच इसने मौसम खुशनुमा कर दिया। शुक्रवार शाम को दिल्ली, नोएडा गाजियाबाद समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, 15 मार्च से गर्मी में कमी आएगी। 15 और 16 मार्च को बादल छाए रहेंगे। स्काईमेट के अनुसार, 15 मार्च से गर्मी का प्रकोप कम होगा।
गर्मी से मिलेगी राहत
अनुमान जताया गया था कि होली पर्व के बाद तापमान तेजी के साथ बढ़ेगा, जिससे लोगों को अधिक गर्मी का एहसास होगा। आईएमडी ने अभी से कई राज्यों के लिए लू का अलर्ट जारी कर दिया। लेकिन, मौजूदा समय में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। राजस्थान, तमिलनाडु, गुजरात, बंगाल और असम क्षेत्र में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जिसके प्रभाव से तूफान के साथ बारिश का अलर्ट है। इसी के चलते आज बारिश हुई है।
स्काईमेट ने अगले 24 घंटे या 16 मार्च तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। 15 मार्च से पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी, दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा 16 मार्च के बीच असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान ओलावृष्टि और वज्रपात संभव है, लिहाजा खराब मौसम के दौरान घरों से बाहर निकलने से परहेज करना होगा।
यूपी का मौसम
आईएमडी ने अगले 24 घंटे के अंदर एक बार फिर बारिश की संभावना व्यक्त की है। आईएमडी ने बताया कि अगले 24 घंटे में कई जिलों में तेज गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान ओलावृष्टि के सात वज्रपात की संभावना है। हालांकि, बिहार में बादलों की आवाजाही तो बनी रहेगी, लेकिन बारिश का कोई बड़ा अलर्ट नहीं है।
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और शुक्रवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान है। दिल्ली-एनसीआर में अगले 24 घंटे के दौरान बादलों की आवाजाही के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि, तापमान में विशेष अंतर नजर नहीं आएगा।
कश्मीर में बर्फबारीकश्मीर के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हिमपात हुआ, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई। उत्तरी कश्मीर के बारामूला स्थित गुलमर्ग, बांदीपोरा के गुरेज और कुछ अन्य स्थानों पर रातभर हिमपात हुआ जो सुबह तक जारी रहा। श्रीनगर सहित अधिकांश मैदानी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हुई। गुरेज में भारी हिमपात और हिमस्खलन के खतरे के कारण अधिकारियों ने 15 मार्च तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

हैलो फरमाइश! चीन बॉर्डर से डायरेक्ट पहुंचेगा मनोरंजन-खबरों का पैगाम; हिमाचल में शुरू हुआ खास रेडियो स्टेशन

Ludhiana: कुख्यात गैंगस्टर पुनीत बैंस के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, मिनटों गूंजी गोलियों की आवाज; CCTV आया सामने

Mumbai: वडाला में VHP-बजरंग दल और पुलिस के बीच झड़प; चलाई गईं लाठियां; कई घायल

Patna Aerobatic Show: आसमान में गूजेंगी विमानों की आवाज, शौर्य दिवस पर Air Force दिखाएगी करतब; CM भी होंगे शामिल

Delhi News: दिल्ली सरकार का 'नया प्लान', मंत्रियों को सौंपे गए विधायक, विकास कार्यों में आएगी तेजी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited