बिहार में आकाशीय बिजली का कहर, पिछले 24 घंटों में 8 लोगों की मौत, पीड़ित परिवार को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा
बिहार में आकाशीय बिजली का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई है। बिहार सीएम नीतीश कुमार ने दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिवार को मुआवजा देने का ऐलान किया है।
बिहार में आकाशीय बिजली का कहर
Bihar News: बिहार में पिछले कई दिनों से आकाशीय बिजली गिरने का लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है। बिहार में इस साल आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसी प्रकार पिछले 24 घंटे में ही 8 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इन 8 लोगों में से 3 पटना, 3 औरंगाबाद और एक-एक व्यक्ति सारण और नवादा से था। वहीं गुरुवार को आकाशीय बिजली कि चपेट में आने से 12 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई 8 लोगों की मौत की सूचना मिलने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने की अनुग्रह राशि की घोषणा
सीएम ने आपदा की इस घड़ी में मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने बिना देरी के ये राशि परिवार को देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही खराब मौसम और आकाशीय बिजली से बचने के लिए आपदा प्रबंधन द्वारा जारी सुझावों का अनुपालन करने की अपील की है। आपदा प्रबंधन और मौसम विभाग द्वारा भी समय-समय पर चेतावनियां जारी की जा रही है। लोगों को सतर्क रहने के साथ आवश्यकता न होने पर घरों से बाहर जाने के लिए मना किया है। खराब मौसम में घरों में रहने की सलाह दी गई है।
बिहार के इन जिलों में जारी भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज बिहार के कई जिलों में अति भारी बारिश से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अधिकतर जिलों में बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के बेगूसराय, मुंगेर और बांका में अति-अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है जबकि समस्तीपुर, भागलपुर, खगड़िया, जमुई और लखीसराय में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, शिवहर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, भोजपुर, बक्सर, पटना, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, गया, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद आदि जिलों में बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। यहां लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Live Aaj Mausam Ka AQI 13 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के लिए हरियाणा-पंजाब को नासा ने बताया जिम्मेदार, बिहार के कई शहरों में प्रदूषण का खतरा
Fatehpur में बारातियों से भरी बस ट्रक से टकराई, 3 की मौत; 9 घायल
कोलकाता के संध्या बाजार में लगी आग, कई दुकानें जलकर खाक, दमकल की 6 गाड़ियों ने पाया काबू
हिमाचलवासी Snowfall के लिए रहें तैयार, दो दिन हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार, इन इलाकों में छाएगी धुंध
आज का मौसम, 13 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली में छाया कोहरा; जानें अपने शहर का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited