चण्डीगढ़

चंडीगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा; तेज रफ्तार कार बनी 2 बहनों के लिए काल, एक की मौत, दूसरी गंभीर

चंडीगढ़ के सेक्टर-46 में मंगलवार दोपहर हुआ एक भीषण सड़क हादसा पूरे शहर को दहला गया। तेज रफ्तार काली कार ने सड़क किनारे खड़ी दो सगी बहनों को टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई और दूसरी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने कार बरामद कर ली है, लेकिन चालक अभी भी फरार है और उसकी तलाश तेज़ी से जारी है।

Speeding Car Kills 1 Sister, Leaves Another Critically Injured in Chandigarh

चंडीगढ़ में तेज रफ्तार कार ने एक बहन की जान ली, दूसरी गंभीर रूप से घायल

Chandigarh News: चंडीगढ़ में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। सेक्टर-46 में एक तेज रफ्तार काली कार ने सड़क किनारे ऑटो का इंतजार कर रही दो सगी बहनों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बहन गंभीर रूप से घायल है और फिलहाल सेक्टर-32 अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, यह हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ, जब दोनों बहनें कॉलेज से लौट रही थीं।

मृतका की पहचान बुड़ैल निवासी सोजेफ के रूप में हुई है, जो सेक्टर-46 स्थित देव समाज कॉलेज में पढ़ाई करने के साथ-साथ पास ही ब्यूटी पार्लर का कोर्स भी कर रही थी। उसी समय उसकी बहन ईशा भी साथ थी। तभी अचानक तेज रफ्तार काली कार ने दोनों को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बहनें कई फीट दूर जा गिरीं। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने सोजेफ को मृत घोषित कर दिया। ईशा की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने कार को बरामद कर लिया है, हालांकि चालक फिलहाल फरार है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश जारी है।

सेक्टर-21 के एक पते पर रजिस्टर्ड है कार

पुलिस को उस काली कार का नंबर मिल गया है, जिसने दो बहनों को टक्कर मारी थी। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला है कि यह कार चंडीगढ़ नंबर की है और सेक्टर-21 के एक पते पर रजिस्टर्ड है। हालांकि, जब पुलिस उस पते पर पहुंची, तो जानकारी मिली कि मकान पहले ही बेचा जा चुका है और वाहन मालिक वहां से काफी समय पहले ही चला गया था। अब पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे खंगालकर आरोपी की पहचान करने में जुटी है। दूसरी ओर, मृतका सोजेफ के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके पिता सावेद ने बताया कि उनकी दो बेटियां और एक बेटा है।

आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले सावेद पिछले कई वर्षों से चंडीगढ़ में रहकर मजदूरी करते हैं। सोजेफ उनकी सबसे बड़ी संतान थी और कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर रही थी ताकि घर की आर्थिक जिम्मेदारी में हाथ बटा सके। फिलहाल मामला सेक्टर-34 थाना पुलिस के पास है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की पहचान जल्द कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और कई टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है, और वे मांग कर रहे हैं कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

 Nilesh Dwivedi
Nilesh Dwivedi Author

निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज... और देखें

End of Article