Dindori Road Accident: MP में बड़ा हादसा, पिकअप पलटने से 14 लोगों की मौत, 20 घायल, 4-4 लाख सहायता राशि का ऐलान
एमपी के डिंडौरी में एक भीषण सड़क हादसे 14 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
डिंडौरी रोड एक्सीडेंट में 14 लोगों की मौत
डिंडौरी: जिले में बुधवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक एक्सीडेंट में 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा शाहपुरा थाना व बिछिया पुलिस चौकी क्षेत्र अंर्तगत बड़झर के घाट के समीप हुआ है। बताया जा रहा तेज गति से चल रहा पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सीएम मोहन यादव ने घटना का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही घायलों का पल-पल अपडेट ले रहे हैं।
गोद भराई कार्यक्रम से आ रहे थे वापस
कलेक्टर डिंडौरी विकास मिश्रा के मुताबिक, घायलों का इलाज शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार लोग शाहपुरा ब्लॉक के मसूरघुघरी गांव में गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। तभी रात डेढ बजे के आसपास बड़झर घाट के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें इनती मौते हो गईं। वहीं, घायलों को उपचार के लिए शाहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जिनमें से छह की हालत गंभीर बताई गई है।
वहीं, सीएम मोहन यादव ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों को 4-4 लाख रुपये आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। साथ सभी घायलों को समुचित और बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त सीएम के निर्देश पर मौके के लिए मंत्री रवाना हो चुके हैं।
राष्ट्रपति ने व्यक्त किया शोक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बृहस्पतिवार को कहा कि मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों के मारे जाने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है और उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। राष्ट्रपति ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा "मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है, मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। मेरी प्रार्थना है कि इस हादसे में घायल हुए सभी लोग शीघ्र स्वस्थ हों।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited