MP: 'कमलनाथ होंगे CM चेहरा', कांग्रेस के दिग्विजय का बयान- शिवराज करते हैं नौटंकी, एक पेड़ लगवा 100 कटवा देते हैं

Digvijay Singh on Kamalnath: 18 नवंबर, 1946 को जन्मे कमलनाथ सूबे के 18वें सीएम रह चुके हैं। सूबे में सियासी संकट के बाद उन्होंने लगभग 15 महीने सीएम पद पर रहने के बाद इस्तीफा दे दिया था।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने साफ किया है कि सूबे में अगला चुनाव सीएम रह चुके कमलनाथ के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। वही राज्य में मुख्यमंत्री पद का चेहरा रहेंगे। यह बात उन्होंने मंडलम सेक्टर प्रभारियों की बैठक के दौरान सीहोर जिला के रेहटी में कही। सम्मेलन में उन्होंने म.प्र के मौजूदा मुख्यमंत्री पर भी तंज कसा। दो टूक कहा कि वह नाटक नौटंकी ज्यादा करते हैं। चौहान एक पेड़ लगवाते है तो 100 पेड़ कटवा भी देते हैं।

18 नवंबर, 1946 को जन्मे कमलनाथ सूबे के 18वें सीएम रह चुके हैं। सूबे में सियासी संकट के बाद उन्होंने लगभग 15 महीने सीएम पद पर रहने के बाद इस्तीफा दे दिया था। वह मार्च 2020 से अप्रैल 2022 तक म.प्र विस में विपक्ष के नेता थे। यूपी के कानपुर में जन्मे कमलनाथ कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जबकि वह दि दून स्कूल (उत्तराखंड) से पढ़े हैं और आगे उन्होंने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सेंट जेवियर्स कॉलेज से कॉर्मस में ग्रैजुएशन किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited