मक्खियों ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री, भतीजे ने ही चाचा को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ ब्लाइंड हत्याकांड का खुलासा
जबलपुर में मक्खियों ने हत्या के आरोपी को सलाखों के पीछे भेजने में अहम भूमिका निभाई। दरअसल शराबखोरी के विवाद के दौरान भतीजे ने अपने चाचा की हत्या कर दी। पुलिस को आरोपी के आसपास लगातार मक्खियों को भिनभनाते देख शक हुआ और पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।
जबलपुर हत्याकांड का खुलासा
Jabalpur Murder: जबलपुर में मक्खियों ने एक ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को सुलझा दिया। दरअसल कुछ दिन पहले जबलपुर में एक व्यक्ति का शव खेत में बरामद हुआ था। इस हत्याकांड को सुलझाने में पुलिस के आला अधिकारी और थाने का पूरा स्टाफ जुटा हुआ था। लेकिन कुछ हासिल नहीं हो रहा था। लेकिन जांच के दौरान ही मक्खियों ने इस केस को नई दिशा दिखाई। आरोपी के इर्द-गिर्द लगातार मक्खियों के भिनभिनाने के चलते पुलिस को उसपर शक हुआ। जिसके बाद पूछताछ में आरोपी ने सारा सच बयान कर दिया। शराबखोरी के विवाद को लेकर व्यक्ति को उसी के भतीजे ने मौत के घाट उतार दिया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
चाचा ने भतीजे के साथ बनाया चिकन-दारू का प्लान
यह घटना जबलपुर के चरगवां थाना क्षेत्र के देवरी टपरिया गांव की है। इस गांव के रहने वाले मनोज उर्फ मन्नू ठाकुर ने अपने भतीजे धर्म उर्फ अबी ठाकुर के साथ शराब और चिकन पार्टी करने का प्लान बनाया। चाचा ने फोन करके अपने भतीजे को बुलाया। किचरगंवा थाने के सामने एक दुकान पर दोनों ने चिकन बनवाकर खाया और शराब पी। जिसके बाद चाचा मन्नू ने अपने भतीजे को चिकन और शराब खरीदने के लिए कम पैसे मिलाने का ताना दिया। जिस पर उनमें विवाद शुरू हो गया और चाचा ने भतीजे को डंडे से मारा भी। इसी दौरान बात इतनी बिगड़ गई कि भतीजे ने चाचा को डंडे से इस कदर मारा कि उसकी मौत हो गई।
हत्या कर खेत में फेंका शव
मृतक की लाश दूसरे दिन गांव के एक खेत में मिली। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई। इस दौरान आरोपी अभी ठाकुर भी पुलिस के साथ पूरे समय मौजूद रहा और इस वारदात से अनजान बनता रहा। इस मामले की जांच के दौरान ही कुछ मक्खियां लगातार अभी ठाकुर के इर्द-गिर्द भिनभिनाती रही। जिससे पुलिस को उसपर शक हुआ और जब पुलिस ने कड़ाई से पूछा तो उसने अपना अपराध कुबूल कर लिया।
ये भी पढ़ें - महिलाओं के लिए MP सरकार की सौगात, सरकारी नौकरियों में बढ़ाया आरक्षण, अब 35% मिलेगा रिजर्वेशन
साक्ष्य के तौर पर लकड़ी का डंडा किया जब्त
पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि मृतक मन्नू उर्फ मनोज ठाकुर रिश्ते में उसका चाचा लगता है। उसके बुलाने पर वह शराब और चिकन पार्टी करने के लिए गया था। पार्टी के लिए दोनों ने करीब 300 रुपये खर्च किए थे। लेकिन आरोपी का चाचा मन्नू लगातार उसे पार्टी के लिए कम पैसे मिलाने का ताना देता रहा। जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया और आरोपी ने चाचा की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी धरम उर्फ अबी ठाकुर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही वारदात में इस्तेमाल किए गए लकड़ी के डंडे को भी साक्ष्य के तौर पर जब्त कर लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Noida: दलित प्रेरणा स्थल जा रहे 34 किसान हिरासत में लिए गए, पीड़ित परिवारों का आरोप- 'जबरन दरवाजा तोड़कर उठा ले गई पुलिस'
Gumla Road Accident: झारखंड के गुमला में ट्रक-कार की जबरदस्त भिड़ंत, 3 लोगों की मौत
UP में बदलते मौसम का सितम! 2 दिनों तक चलेंगी सर्द हवाएं; पारा गिरने से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
Blue Line Metro: दिल्ली के मोती नगर में मेट्रो की केबल चोरी, आज दिनभर रेंगती रहेगी मेट्रो; रात को ठीक करेगा DMRC
Live Aaj Mausam Ka AQI 05 December 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली-एनसीआर में ढीले पड़े प्रदूषण के तेवर, भोपाल-मुंबई में हालात सामान्य; जानें अपने शहर का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited