Bhopal: पढ़ाई छोड़ कॉमेडियन बनने का सपना देखने वाले छात्र ने की आत्महत्या, जानिए मामला

Bhopal Suicide Case: भोपाल में एक छात्र के सुसाइड करने बाद हड़कंप मच गया। छात्र किराए के मकान में दो अन्य दोस्तों के साथ रहा करता था। वह कॉमेडियन बनने की तैयारी कर रहा था। इसके लिए वह कई बार ऑडिशन भी दे चुका था। उसने कॉमेडियन बनने के लिए बीसीए की पढ़ाई छोड़ दी थी। छात्र ने परिवार वालों को पढ़ाई छोड़ने की जानकारी नहीं दी थी।

Bhopal Crime

भोपाल में छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • भोपाल के पिपलानी थाना इलाके का है मामला
  • कॉमेडियन बनने के लिए अन्य शहरों में देने जाता था ऑडिशन
  • पढ़ाई छोड़ने के बारे में परिवार वालों को भी नहीं बताया था

Bhopal News: भोपाल से सुसाइड का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पिपलानी थाना इलाके में एक युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक के पास किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में सामने निकलकर आया है कि, युवक बीसीए की पढ़ाई छोड़कर कॉमेडियन बनने की तैयारी में लगा हुआ था। उसने दिल्ली समते कई शहरों में ऑडिशन भी दिया था। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

बता दें कि पुलिस के अनुसार, मूल रूप से देवास का रहने वाला जयप्रकाश (21) इंद्रपुरी पिपलानी में अपने दो अन्य दोस्तों के साथ रहा करता था। जयप्रकाश बीसीए की पढ़ाई करने के लिए देवास से भोपाल आया था। पुलिस को दोस्तों से पूछताछ में पता चला कि, उसने एक साल पढ़ने के बाद ही पढ़ाई छोड़ दी थी। हालांकि इसके बारे में उसने अपने परिवार वालों को भी नहीं बताया था। मंगलवार रात उसके दोनों रूम पार्टनर चाय पीने के लिए पास की एक दुकान पर गए हुए थे।

फंदा लगाकर कर ली खुदकुशीपुलिस के अनुसार, जयप्रकाश सुसाइड के समय कमरे में अकेला था। कुछ देर बाद एक रूम पार्टनर का दोस्त कमरे पर पहुंचा तो जयप्रकाश को फंदे से लटका हुआ देखा। दोस्तों ने उसे फौरन फंदे से उतारकर इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में पहुंचाया। निजी अस्पताल से उसे एम्स के लिए रेफर कर दिया गया। वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दोस्तों से पुलिस को मिली अहम जानकारीजानकारी के लिए बता दें कि, जयप्रकाश के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि, पढ़ाई छोड़ने के बाद जयप्रकाश कॉमेडियन बनना चाहता था। इसके लिए वह ऑडिशन देने दूसरे शहरों में भी जाता था। कुछ दिन पहले वह ऑडिशन देने दिल्ली भी गया था। पिछले दिनों उसने अपना मोबाइल फोन तोड़ डाला था। दोस्तों ने इसका कारण पूछा तो कहने लगा कि, उसके पिता अब उसे आईफोन दिलाने वाले हैं। उसने दोस्तों को बताया था कि, उसके पिता एक अधिकारी हैं। वह उसे हर महीने पांच हजार रुपए खर्च के लिए भेजा करते हैं। छात्र के सुसाइड करने से दोस्त हैरान हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited