Agra News: खेतों में तेंदुए का बच्चा देख ग्रामीणों में दहशत, रेस्क्यू के लिए पहुंची वन विभाग की टीम

Agra News: आगरा में तेंदुए के बच्चे को खेतों में घूमते देख गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। रेस्क्यू के लिए पहुंची वन विभाग की टीम ने गांव के बच्चों को घर से अकेले बाहर न निकलने की सलाह दी है।

leopard cub Seen in fields of Agra

आगरा में तेंदुए के बच्चे दिखने के बाद दहशत में ग्रामीण

Agra News: यूपी के कई शहरों में तेंदुए के घुसने की खबरें बीते दिनों में सुनने को मिली है। अब एक बार फिर इसी तरह की खबर आगरा से आ रही है। आगरा के खेतों में तेंदुए के बच्चे को घुमते हुए देखा गया है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। खेतों में तेंदुए के बच्चे देखने के बाद ग्रामीण में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने तेंदुए के बच्चे को देखे जाने की जानकारी वन विभाग को दी है, जिसके बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंची और तेंदुए के बच्चे के रेस्क्यू के लिए सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की गई है। आशंका है कि इस बच्चे के साथ तेंदुआ मादा भी हो सकती है। परिस्थिति को देखते हुए ग्रामीणों को गांव के बच्चों को अकेले घर से बाहर न निकलने देने की सलाह दी गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited