मथुरा में पुलिस और स्क्रैप लुटेरों के बीच मुठभेड़, 6 बदमाश गिरफ्तार, 50 लाख का सामान बरामद
Mathura: यूपी के मथुरा जिले में पुलिस ने एनकाउंटर में 6 स्क्रैप लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इसमें से पुलिस की गोली से घायल होने के बाद 4 बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने आरोपियों के बाद से 50 लाख रुपये का स्क्रैप बरामद किया है।

मथुरा में पुलिस और स्क्रैप लुटेरों के बीच मुठभेड़
Mathura News: उत्तर प्रदेश में मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ में 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस की गोली से 4 बदमाश घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि यह घटना थाना कोसी कलां क्षेत्र की है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से 50 लाख रुपये का स्क्रैप भी बरामद किया है। पुलिस इस पूरे मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।
पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश
जानकारी के अनुसार, पुलिस और एसओजी टीम की शुक्रवार देर रात कुछ स्क्रैप लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 50 लाख रुपए का स्क्रैप बरामद किया। इस मुठभेड़ में 4 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जिनमें साकिर मेव, सलीम मेव, असलम और जाहुल शामिल हैं।
चेन्नई से स्क्रैप लेकर हरियाणा के लिए निकले थे आरोपी
पुलिस ने बताया कि यह बदमाश 5 मार्च को ट्रक (आरजे 41 जीसी 7337) चेन्नई के मेटल एंड एलॉयज पिल्लर कोडल इंडस्ट्रीज से स्क्रैप लेकर कुंडली, हरियाणा के लिए निकले थे। ट्रक में 7 टन से ज्यादा स्क्रैप भरा हुआ था और इसे अलवर का असलम चला रहा था। 8 मार्च को जैसे ही ट्रक थाना कोसी क्षेत्र में पहुंचा, उसमें लगे जीपीएस ने काम करना बंद कर दिया और ड्राइवर असलम से भी संपर्क नहीं हुआ।
इसके बाद कंपनी के कर्मचारी विक्रम सिंह ने मथुरा में एसएसपी से मुलाकात की और मामले की जानकारी दी। एसएसपी शैलेश पांडे ने थाना कोसी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की और आरोपियों की तलाश शुरू करने का आदेश दिया। इस मामले की जांच का काम कोसी पुलिस और एसओजी टीम को सौंपा गया।
गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार हुए बदमाश
शुक्रवार रात पुलिस को जानकारी मिली कि बदमाश नवीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद हैं। वहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी थी। जवाबी फायरिंग में 4 बदमाशों को गोली लगी, जबकि अकरम और मौसम ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसके अलावा, पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 टन स्क्रैप, जिसकी कीमत 50 लाख रुपए है, 4 तमंचे, 5 कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई वर्ना कार बरामद की।
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ड्राइवर असलम के साथ मिलकर स्क्रैप चोरी किया था और उसे बेचने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। एसपी देहात त्रिगुन विसेन ने कहा कि कोसी थाना क्षेत्र में चेन्नई से एक ट्रक स्क्रैप लेकर आ रहा था। इसी बीच, उसे अगवा करके उसके माल को चोरी किया गया था। इस वारदात के खुलासे के लिए एसओजी और कोसी थाने की पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई, जिसके बाद पता चला कि ट्रक में लदा हुआ माल नवीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में पड़ा हुआ है।
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

Delhi Building Collapsed: दिल्ली में ढही चार मंजिला इमारत, कई लोगों के मलबे दबे होने की आशंका; 4 की मौत

Chamoli Accident: चमोली में खराब मौसम बना काल, गहरी खाई में गिरी बारातियों से भरी कार, पांच की मौत

Delhi Rain: दिल्ली में मौसम हुआ सुहावना, तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू; कल भी जमकर बरसेंगे मेघ

सीने में था दर्द...फिर भी उठाया हैवी वेट; डंबल रखते ही शख्स को आया हार्ट अटैक; जिम में मौत का Live वीडियो

मेहमान नवाजी में थे व्यस्त, कार में बच्चे को बंद कर भूले घरवाले; दम घुटने से मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited