दिल्ली-NCR में तूफानी हवाएं और बारिश का अलर्ट, आज का तापमान कितना है?
देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश ने दस्तक दे दी है। उत्तर भारत में भी मौसम बदलने से भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे पश्चिम बंगाल तक पहुंच गया है। जिसके चलते अगले कुछ दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान में भी मानसून अगले एक या दो दिन में दस्तक दे सकता है।
फिलहाल प्रदेश में मानसून से पहले की मौसमी गतिविधियों ने जोर पकड़ लिया है। वहीं ओडिशा में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। कई राज्यों में मौसम कहर बरपा रहा है। दक्षिण कन्नड़ और गुजरात में भारी बारिश के चलते कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति देखने को मिल रही है।

दिल्ली-NCR में तूफानी हवाएं और बारिश का अलर्ट, आज का तापमान कितना है?
आज का मौसम (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega) 18 June 2025, IMD Weather Forecast Today, Mausam Vibhag Ka SamacharUpdates: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट बदल ली है। मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा रहा। साथ ही कई हिस्सों में झमाझम बारिश भी हुई है। जिससे गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली। आज भी दिल्ली में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
UP Ka Mausam: आज मौसम क्या है? बारिश और तूफान का अलर्ट जारी - IMD Alert
इसके अलावा यूपी में भी फिलहाल तेज हवाओं संग बारिश का सिलसिला 22 जून तक जारी रहने का पूर्वानुमान है। मंगलवार को पश्चिम बंगाल में मानसून का प्रवेश हो गया है। यहां भी आज भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा असम, बिहार, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा समेत कई राज्यों में बारिश के आसार हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का हाल इस प्रकार है:
Rajasthan Ka Mausam: राजस्थान में गर्मी पर लगा ब्रेक; प्री-मानसून की रफ्तार तेज,बारिश या लू? आज का मौसम कैसा है | कल का मौसम 19 June 2025 : बादल डाउन कर देंगे तापमान, मूसलाधार बारिश संग आएगा तूफान
Aaj Ka Mausam LIVE Update: गाजियाबाद में जारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज की ही तरह यूपी के गाजियाबाद जिले में कल भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि शहर में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। इससे तापमान पर भी असर पड़ेगा।Aaj Ka Mausam LIVE Update: नोएडा में उमस भरी गर्मी से परेशान लोग
यूपी के नोएडा में सुबह के दौरान मौसम सुहावना बना हुआ था। दोपहर में तेज धूप के बाद यहां उमस भरी गर्मी से लोग परेशान होने लगे हैं। घरों से 10 मिनट के लिए बाहर निकलते ही लोग पसीने में तरबतर हो गए हैं।Aaj Ka Mausam LIVE Update: आईएमडी ने यूपी के इन जिलों में जारी किया बारिश का ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी ने कल यूपी के सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, मिर्दापुर, भदोही, गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, महाराजगंज, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, में गरज-चमक के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।Aaj Ka Mausam LIVE Update: सोनभद्र के रास्ते यूपी में मानसून ने दी दस्तक
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के रास्ते मानसून ने प्रदेश में एंट्री मार ली है। प्रदेश में प्रवेश के साथ ही सोनभद्र समेत मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी और गाजीपुर में मानसून की पहली बारिश दर्ज की गई है।Aaj Ka Mausam LIVE Update: 18 से 24 जून को यहां रहेगी बारिश की संभावना
18 से 24 जून के दौरान गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में कई स्थानों पर हल्की/मध्यम बरसात होने की संभावना है।Aaj Ka Mausam LIVE Update: अंडमान और निकोबार में मौसम का हाल
18 और 19 जून को अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में अधिकांश/कई स्थानों पर हल्की/मध्यम वर्षा के साथ आंधी, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है।Aaj Ka Mausam LIVE Update: इन जगहों पर भारी बारिश और गरज-चमक की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, 18 और 19 जून को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वी उत्तर प्रदेश के हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश और गरज-चमक की संभावना है।Aaj Ka Mausam LIVE Update: नोएडा में येलो अलर्ट
मंगलवार की बरसात के बाद आज फिर मौसम विभाग ने नोएडा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही आज का न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।Aaj Ka Mausam LIVE Update: दिल्ली में आने वाले दिनों का मौसम
दिल्ली में 19 से 23 जून तक आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। 19 और 20 जून को हल्की बारिश होगी, जिसके बाद बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है। आंधी के दौरान हवाएं 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती हैं। तापमान अधिकतम 34 से 38 डिग्री और न्यूनतम 26 से 30 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है।Aaj Ka Mausam Live: राजस्थान के 28 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान में बुधवार को 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में एक से तीन इंच बारिश हुई। इनमें चूरू, सीकर, झुंझुनू, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, टोंक, सवाई माधोपुर और अजमेर शामिल हैं। अकेले जयपुर में मंगलवार शाम तक 37 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई।Aaj Ka Mausam LIVE Update: राजस्थान में वज्रपात से किसान की मौत
राजस्थान में मंगलवार को हुई बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाई। इस बीच, एक दुखद घटना में भरतपुर के बयाना के कपूरा धार गांव में वज्रपात से एक किसान की मौत हो गई। मृतक रामनिवास गुर्जर (60) शाम करीब 4 बजे बारिश शुरू होने पर अपने खेत की सीमा के किनारे खरपतवार हटा रहा था। आश्रय की तलाश में वह एक पेड़ के नीचे बैठ गया, जिस पर बिजली गिर गई। रामनिवास मौके पर ही बेहोश हो गया। तेज आवाज सुनकर आसपास के किसान मदद के लिए दौड़े और उसे निजी वाहन से बयाना उप-जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।Aaj Ka Mausam LIVE Update: बिहार में बिजली गिरने से 12 की मौत
बिहार में पिछले चौबीस घंटे में हुई वज्रपात की घटना में कई लोगों की मौत हो गई है। सोमवार को बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र चौसा और राजपुर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से चार की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का इलाज बक्सर सदर अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा में गंगा नदी के तट पर लगभग आधे दर्जन लोग बैठे हुए थे। तभी तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसके चपेट में सभी बैठे लोग आ गए। सभी मृतक मजदूर वर्ग से आते हैं। पिछले 24 घंटे में बिजली गिरने से बिहार में 12 जानें जा चुकी हैं।--आईएएनएस
Aaj Ka Mausam LIVE Update: राजस्थान में आज कैसा रहेगा मौसम
राजस्थान में 18 से 20 जून के दौरान जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा व उदयपुर संभाग में आंधी बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। वहीं, 20 जून से पूर्वी राजस्थान में बारिश की तीव्रता व क्षेत्र में और बढ़ोतरी होगी। वहीं 21-22 जून को कोटा व भतरपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। राज्य में अगले सप्ताह लोगों को गर्मी से राहत रहेगी और लू आदि चलने की कोई संभावना नहीं है।Aaj Ka Mausam LIVE Update: गुजरात में भारी बारिश से उफान पर नदियां
गुजरात के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में हुई मूसलाधार बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ, खासकर बोटाड जिले में, जहां 40 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, जबकि उफनती नदी में एक कार के बह जाने से उसमें सवार पांच लोग लापता हो गए हैं। भावनगर भी सबसे अधिक प्रभावित जिलों में से एक है। राज्य के कुछ हिस्सों में अगले चार दिनों में और अधिक बारिश होने की संभावना है।साउथ कन्नड़ में भारी बारिश से तबाही
कर्नाटक में भारी वर्षा को लेकर दक्षिण कन्नड़ क्षेत्र के लिए जारी ‘रेड अलर्ट’ के बीच मूसलधार बारिश ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है। पिछले 24 घंटे में जिले में सामान्य से दोगुनी से भी अधिक बारिश दर्ज की गई जिससे कई स्थानों पर जलभराव, घरों को नुकसान और बुनियादी ढांचे को भारी क्षति पहुंची है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नेत्रावती नदी पर बने थुम्बे बांध के सभी 28 गेट खोल दिए गए हैं। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे जारी स्थिति रिपोर्ट के अनुसार जिले में पिछले 24 घंटे में औसत 80.3 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि सामान्य वर्षा 35.0 मिलीमीटर होती है जिसके चलते सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। मूडबिद्री तालुक में सर्वाधिक 111.1 मिलीमीटर और सुल्लिया में 100.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।Aaj Ka Mausam LIVE Update- दिल्ली में आज आंधी-बारिश का अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में मंगलवार को बारिश हुई, जिससे लोगों को झुलसाती गर्मी से थोड़ी राहत मिली। राजधानी में आज भी तेज हवाओं संग भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बादल गरजने, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।Aaj Ka Mausam LIVE Update: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में बुधवार से शनिवार तक जनजातीय जिलों किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर 12 जिलों में से अधिकतर में गरज चमक के साथ बारिश के लिए एक और 'येलो' अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को सिरमौर और मंडी जिलों में भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है।
Aaj Ka Mausam LIVE Update: असम-मेघालय दो दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट
असम और मेघालय में अगले दो दिनों में बिजली चमकने और गड़गड़ाहट के साथ-साथ अत्यधिक भारी वर्षा के पूर्वानुमान के मद्देनजर गृह मंत्रालय (एमएचए) ने दोनों राज्यों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है। एमएचए ने संबंधित राज्य सरकारों से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है। मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। बुधवार और गुरुवार को 'रेड अलर्ट' लागू रहेगा, जबकि शुक्रवार को दोनों राज्यों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है।
Aaj Ka Mausam LIVE Update: राजस्थान में एक-दो दिन में पहुंचेगा मानसून
राजस्थान में मानसून से पहले की मौसम संबंधी गतिविधियों ने मंगलवार को जोर पकड़ लिया जब राजधानी जयपुर सहित राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि मौजूदा परिसंचरण तंत्र के हिसाब से दक्षिण-पश्चिम मानसून एक-दो दिन में राज्य में दस्तक दे सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र-जयपुर के अनुसार मंगलवार दिन में पिलानी में 53.1 मिलीमीटर(मिमी), चुरू में 51.6 मिमी., राजधानी जयपुर में 37.6 मिमी., जालोर में 16 मिमी. व अलवर में 14 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा भी दौसा, सिरोही, सीकर व जोधपुर सहित कई जिलों में बारिश हुई।
Aaj Ka Mausam LIVE Update:ओडिशा में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट
ओडिशा में अगले तीन दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है, क्योंकि दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे राज्य में पहुंच गया है और पास में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इस साल मानसून निर्धारित समय से 14 दिन पहले 28 मई को ओडिशा में प्रवेश कर गया था। एक चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बना है। अगले 24 घंटे के दौरान इसके और अधिक स्पष्ट होने और पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।
Aaj Ka Mausam LIVE Update: दक्षिण बंगाल में मानसून की एंट्री
दक्षिण-पश्चिम मानसून मंगलवार को दक्षिण बंगाल में आगे बढ़ा और अब पूरे पश्चिम बंगाल तक पहुंच गया है। आईएमडी ने राज्य के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल में गंगा नदी के आसपास के इलाकों के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है, जो पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ सकता है और अधिक प्रभावी हो सकता है। इन मौसमी परिस्थितियों के चलते राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

Aaj ka Mausam 14 July 2025 LIVE: मानसून का असर बरकरार, राजस्थान के कई जिलों में रेड अलर्ट, दिल्ली में बारिश

राजस्थान का मौसम 14-July-2025: मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार, कई जिलों में रेड अलर्ट, प्रशासन ने की सावधानी बरतने की अपील

Delhi Firecracker Ban: दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह बैन, ऐसे करें नियम तोड़ने वालों की शिकायत

पटना में नहीं रुक रहे अपराध, फिर चलीं गोलियां, दो घटनाओं में दो घायल

Bihar Weather: बिहार में फिर लौटेगी मानसून की रफ्तार, इस दिन से झमाझम होगी बारिश; जानें आज कैसा रहेगा मौसम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited