Stock Market Today: जोरदार छलांग के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 2,975 के पार, NIFTY 916.70 में अंक उछाल

Stock Market Today: भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष का सीजफायर होने के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। इससे पहले गिफ्ट निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली।

Stock Market Today

आज कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल

Stock Market Today: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद शेयर बाजार जबरदस्त उछाल के साथ बंद हुआ।बीएसई सेंसेक्स 2,975.43 अंकों की जोरदार छलांग के साथ 82,429.90 अंक पर पहुंचा, एनएसई निफ्टी भी 916.70 अंक उछलकर 24,924.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ करने के बाद बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,793.73 अंक चढ़कर 81,248.20 अंक पर पहुंचा। वहीं एनएसई निफ्टी 553.25 अंक की बढ़त के साथ 24,561.25 अंक पर रहा। इसके बाद तेजी को जारी रखते हुए बीएसई सेंसेक्स 1,949.62 अंक की बढ़त के साथ 81,398.91 अंक पर और निफ्टी 598.90 अंक चढ़कर 24,606.90 अंक पर पहुंचा।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से अडानी पोर्ट्स, इटर्नल, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड और एनटीपीसी के शेयर लाभ में रहे। हालांकि, सन फार्मा में पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.24 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,798.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

यह तब है जब भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद अब एक सीजफायर पर सहमति बनी है, जिससे बाजार को कुछ राहत मिली है। पिछले कारोबारी सत्र में बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। सेंसेक्स 880 अंक गिरकर 79,454.47 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 265 अंकों की गिरावट के साथ 24,008 के स्तर पर बंद हुआ। इस गिरावट की मुख्य वजह भारत-पाक तनाव और निवेशकों में बढ़ती अनिश्चितता रही।

हालांकि, अब भारत और पाकिस्तान ने 10 मई को डीजीएमओ स्तर की बातचीत के बाद सीजफायर की घोषणा की है। भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिसमें करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारत ने पाकिस्तानी सेना के ठिकानों को निशाना नहीं बनाया, जिससे बड़े युद्ध की आशंका टाली गई।

एशियाई शेयर बाजार

वैश्विक संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों में आज तेजी देखी जा रही है। जापान का निक्केई 0.36% चढ़ा, कोरिया का कोस्पी 0.67% ऊपर गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 भी 0.3% की बढ़त में रहा। इसका कारण अमेरिका और चीन के बीच स्विट्जरलैंड में हुई व्यापार वार्ता रही, जिससे तनाव में नरमी की उम्मीद जगी है।

अमेरिकी शेयर बाजार

वहीं अमेरिका के बाजार पिछले सप्ताह सपाट बंद हुए। डॉव जोन्स 119 अंक गिरा, जबकि S&P 500 और नैस्डैक में हल्का बदलाव देखा गया। निवेशक अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।

कुल मिलाकर आज का दिन भारत के लिए स्थिर शुरुआत का संकेत दे रहा है, हालांकि बाजार की दिशा कॉरपोरेट नतीजों और घरेलू घटनाक्रम पर निर्भर करेगी।

(डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर बाजार के बारे में जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited