शेयर मार्केट
भारतीय शेयर बाजार में कल यानी बुधवार को कारोबार नहीं होगा। शेयर बाजार का ट्रेडिंग विडों बंद रहेगा। आपको बता दें भारतीय बाजार, बुधवार, 5 नवंबर 2025 को गुरु नानक जयंती के अवसर पर बंद रहेंगे। शेयर बाजार के साथ, करेंसी और कमोडिटी (सुबह का सत्र) में भी कारोबार बंद रहेगा। कमोडिटी का शाम का सत्र (5:00 बजे से 11:55 बजे तक) सामान्य रूप से खुला रहेगा। शेयर बाजार के ट्रेडिंग हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, नवंबर 2025 में सिर्फ एक ही मार्केट हॉलिडे है, जो कि गुरु नानक जयंती का है। इसके बाद शेयर बाजार में अगला अवकाश क्रिसमस (25 दिसम्बर 2025, गुरुवार) को रहेगा, जब NSE और BSE दोनों एक बार फिर बंद रहेंगे।
नवंबर में शेयर बाजार 1, 2, 8, 9, 15, 16, 22, 23, 29 और 30 नवंबर (सभी शनिवार और रविवार) और 5 नवंबर पब्लिक हॉलिडे के कारण बंद रहेंगे। इन दिनों बीएसई में इक्विटी, डेरिवेटिव्स, करेंसी, ईजीआर समेत सभी सेगमेंट बंद रहेंगे। सिर्फ कमोडिटी मार्केट में शाम का सेशन खुला रहेगा, यानी सुबह 9 बजे से 5 बजे तक ट्रेडिंग बंद, लेकिन शाम 5 बजे से रात करीब 11:30 या 11:55 तक काम जारी रहेगा।
कहां चेक करें छुट्टियों की लिस्ट?
शेयर मार्केट की छुट्टियों की लिस्ट बीएसई और एनएसई की वेबसाइट पर पहले से उपलब्ध रहती है, जिसे आप कभी भी चेक कर सकते हैं। नवंबर के बाद दिसंबर में सिर्फ एक पब्लिक हॉलिडे है 25 दिसंबर यानी क्रिसमस, उस दिन भी शेयर बाजार बंद रहेगा। वहीं 6 नवंबर, गुरुवार के दिन शेयर बाजार में फिर से सामान्य रूप से काम होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।