बिजनेस

सोने का भाव आज का 15 अक्टूबर 2025: चांदी 4000 रु लुढ़की, सोना ने बनाया नया रिकॉर्ड, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम

Gold and Silver Price Today in India (सोना का भाव आज का, Sone Ka Bhav Aaj Ka) 15 October 2025: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और रोज नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। इनकी कीमतों पर देश और दुनिया की आर्थिक और राजनीतिक परिस्थितियों का भी खासा असर पड़ता है। आइए जानते हैं दिल्ली, मुंबई समेत देश के प्रमुख शहरों में आज के 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने के ताजा दाम क्या हैं। साथ ही चांदी की कीमतें भी जानें।

Gold price today,Silver price today, Gold rate India, Silver rate India, 24 carat gold price,22 carat gold price,18 carat gold price,14 carat gold price

सोना-चांदी का ताजा भाव जानिए (तस्वीर-istock)

Gold And Silver Price Today In India (सोना का भाव आज का) 15 October 2025 : देशभर में सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतीर जारी है। दोनों ने नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। सोना ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना दिया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक बुधवार को बाजार बंद होने तक 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर ₹1,26,714 प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं चांदी की कीमत 4100 रुपये घटकर ₹1,74,000 प्रति किलोग्राम पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 1,000 रुपये बढ़कर 1,31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गईं। जबकि चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर से 3,000 रुपये नीचे गिरकर 1,82,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) रह गईं। उधर वायदा कारोबार में सोने का भाव बुधवार को 1,27,500 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी के वायद की बढ़कर 1,60,760 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। आगे IBJA के मुताबिक जानिए 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने के ताजा दाम क्या हैं।

आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है :- (Gold, Silver Rate Today in Hindi)

शुद्धतासुबह के रेटदोपहर के रेटशाम के रेट
सोना 24 कैरेट 126152 रुपये प्रति 10 ग्राम126792 रुपये प्रति 10 ग्राम126714 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट 125647 रुपये प्रति 10 ग्राम126284 रुपये प्रति 10 ग्राम126207 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट 115555 रुपये प्रति 10 ग्राम116141 रुपये प्रति 10 ग्राम116070 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट 94614 रुपये प्रति 10 ग्राम95094 रुपये प्रति 10 ग्राम95036 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट 73799 रुपये प्रति 10 ग्राम74173 रुपये प्रति 10 ग्राम74128 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999 178100 रुपये प्रति किलोग्राम176467 रुपये प्रति किलोग्राम174000 रुपये प्रति किलोग्राम

पिछले दिन क्या रहा सोना का भाव

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार धनतेरस से पहले खुदरा विक्रेताओं और आभूषण विक्रेताओं की भारी त्योहारी खरीदारी के कारण मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 2,850 रुपये मजबूत होकर पहली बार 1.3 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गईं। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 2,850 रुपये बढ़कर 1,30,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई, जबकि पिछली सत्र में यह 1,27,950 रुपये पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 2,850 रुपये बढ़कर 1,30,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि इसका पिछला बंद भाव 1,27,350 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

पिछले दिन क्या रहा चांदी भाव

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी भी 6,000 रुपये के उछाल के साथ 1,85,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई, जो लगातार पांचवें दिन की बढ़त है। पिछले बाजार सत्र में यह 1,79,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

विदेश बाजार में क्या रहे सोना-चांदी के भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में, हाजिर सोना रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आया, लेकिन ऊंचा बना रहा। दिन में पहले 4,179.71 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर को छूने के बाद, यह 0.72 प्रतिशत बढ़कर 4,140.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। हाजिर चांदी भी 53.54 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर को छूने के बाद नीचे आई और 1.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51.36 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।

वायदा बाजार में सोना का भाव

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों से वायदा कारोबार में सोने व चांदी की कीमत मंगलवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर में आपूर्ति वाले अनुबंधों के सोने का भाव 2,301 रुपये या 1.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,26,930 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। फरवरी 2026 में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंधों की कीमत 2,450 रुपये यानी 1.94 प्रतिशत चढ़कर 1,28,220 प्रति 10 ग्राम के अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच गई।

वायदा बाजार में चांदी का भाव

इस बीच चांदी में भी तेजी देखी गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर में आपूर्ति वाले चांदी के वायदा अनुबंधों की कीमत 8,055 रुपये या 5.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,62,700 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। इसी तरह, मार्च 2026 में आपूर्ति वाले चांदी के वायदा अनुबंधों की कीमत 9,257 रुपये या छह प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,63,549 रुपये प्रति किलोग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंची।

दुनिया के वायदा बाजार में सोना-चांदी के भाव

वैश्विक स्तर पर भी सोना व चांदी की कीमतें नए उच्च स्तर पर पहुंची। दिसंबर में आपूर्ति वाले सोने का वायदा भाव एक प्रतिशत से अधिक चढ़कर 4,190.67 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर चांदी की कीमत चार प्रतिशत की बढ़त के साथ 52.49 डॉलर प्रति औंस के अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच गई।

क्यों बढ़े सोना-चांदी के दाम

विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका-चीन व्यापार तनाव के फिर से बढ़ने के कारण सुरक्षित निवेश की मांग में वृद्धि हुई। व्यापारियों ने सर्राफा कीमतों में तेज वृद्धि का श्रेय त्योहारी और शादी-ब्याह के मौसम से पहले आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की निरंतर मांग और साथ ही मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में आई कमजोरी को भी दिया, जो 12 पैसे गिरकर 88.80 के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

रामानुज सिंह
रामानुज सिंह Author

रामानुज सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बिजनेस डेस्क के इंचार्ज हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो बिहार के खगड़िया जिले के र... और देखें

End of Article