बिजनेस

सोने का भाव आज का 10 अक्टूबर 2025: गिरे सोने के रेट, चांदी ने मचाया गदर, जानें 24K, 23K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम

Gold and Silver Price Today in India (सोना का भाव आज का, Sone Ka Bhav Aaj Ka) 10 October 2025: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिली रही है। रोज नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। इनकी कीमतों पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों का भी असर पड़ता है। आइए जानते हैं करवा चौथ के दिन दिल्ली, मुंबई समेत देश के अन्य शहरों में 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने के ताजा रेट क्या हैं। साथ ही चांदी के रेट भी जानिए।

Gold price today,Silver price today, Gold rate India, Silver rate India (5)

सोना-चांदी के ताजा रेट जानिए (तस्वीर-istock/canva)

Gold And Silver Price Today In India (सोना का भाव आज का) 10 October 2025 : सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कुछ दिनों को छोड़कर रोज नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार को बाजार बंद होने तक 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 1,21,525 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी की कीमत बढ़कर 1,64,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। आगे IBJA के मुताबिक जानिए 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने के ताजा दाम क्या हैं।

आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है :- (Gold, Silver Rate Today in Hindi)

शुद्धतासुबह के रेटदोपहर के रेटशाम के रेट
सोना 24 कैरेट 122629 रुपये प्रति 10 ग्राम120845 रुपये प्रति 10 ग्राम121525 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट 122138 रुपये प्रति 10 ग्राम120361 रुपये प्रति 10 ग्राम121038 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट 112328 रुपये प्रति 10 ग्राम110694 रुपये प्रति 10 ग्राम111317 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट 91972 रुपये प्रति 10 ग्राम90634 रुपये प्रति 10 ग्राम91144 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट 71738 रुपये प्रति 10 ग्राम70694 रुपये प्रति 10 ग्राम71092 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999 159550 रुपये प्रति किलोग्राम162143 रुपये प्रति किलोग्राम164500 रुपये प्रति किलोग्राम

पिछले दिन क्या रहे चांदी के भाव

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी की कीमतें 6000 रुपये बढ़कर 1,63,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गईं। विदेशी बाजारों में पहली बार चांदी 50 डॉलर प्रति औंस के स्तर को छू गई। एक सप्ताह में दूसरी बार चांदी में इतनी तेज उछाल देखा गया। छह अक्टूबर को यह 7,400 रुपये चढ़कर 1,57,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। बुधवार को चांदी 1,57,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

पिछले दिन क्या रहे सोना के भाव

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को 99.9 प्रतिशत यानी 24 कैरेट और 99.5 प्रतिशत यानी 23 कैरेट शुद्धता वाला सोना गुरुवार को क्रमशः 1,26,600 रुपये प्रति 10 ग्राम और 1,26,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर अपरिवर्तित रहा।

पिछले दिन ग्लोबल मार्केट में सोना-चांदी के भाव

वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना मामूली गिरावट के साथ 4,039.26 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। हाजिर बाजारों में चांदी दो प्रतिशत से अधिक बढ़कर पहली बार 50 डॉलर प्रति औंस के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर गई।

वायदा बाजार में सोना का भाव

वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतें अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से नीचे आ गईं। व्यापारियों के ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली करने से इनकी कीमतों में गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर आपूर्ति वाले अनुबंधों में सोने का भाव 1,098 रुपये या 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,22,111 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। बुधवार को यह 1,23,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।

वायदा बाजार में चांदी का भाव

चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई। दिसंबर में आपूर्ति वाले चांदी के वायदा अनुबंधों की कीमत 1,008 रुपये या 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,48,847 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,50,282 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कॉमेक्स सोने का वायदा भाव 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,056.85 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी का वायदा भाव 1.17 प्रतिशत टूटकर 48.42 डॉलर प्रति औंस हो गया।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

विश्लेषकों ने कहा कि मजबूत औद्योगिक मांग, भू-राजनीतिक, आर्थिक अनिश्चितताओं और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों ने चांदी की मांग को बढ़ावा दिया है। रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक जिगर त्रिवेदी ने कहा कि बढ़ती राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितताओं और अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती पर दांव लगाने से सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने से चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। पीएल वेल्थ के उत्पाद एवं पारिवारिक कार्यालय प्रमुख राजकुमार सुब्रमण्यन ने कहा कि चांदी का मनोवैज्ञानिक रूप से महत्वपूर्ण 50 डॉलर प्रति औंस की सीमा को पार करना कीमती धातु बाजारों के लिए एक निर्णायक क्षण है। सुब्रमण्यन ने कहा कि चांदी ने इस साल अबतक 72 प्रतिशत लाभ प्रदान किया है, जबकि सोने ने 54 प्रतिशत लाभ दिया है।

निवेशक अमेरिकी सरकार के वित्तपोषण की दिक्कतों के कारण कुछ विभागों का कामकाज ठप होने (शटडाऊन) के प्रभावों पर विचार कर रहे हैं, जिसने आर्थिक परिदृश्य को धुंधला कर दिया है और फेडरल रिजर्व के नीतिगत निर्णयों के लिए महत्वपूर्ण प्रमुख आंकड़ों के जारी होने में देरी की है। इस बीच बाजारों को फ्रांस में नए सिरे से राजनीतिक उथल-पुथल और जापान में नेतृत्व परिवर्तन का सामना करना पड़ा। इसके अतिरिक्त, तंग भौतिक बाजार ने भी चांदी की कीमतों को सहारा दिया, जिसे सौर और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्रों से मजबूत औद्योगिक मांग का समर्थन मिला। सिल्वर इंस्टिट्यूट ने वर्ष 2025 में लगातार पांचवें वर्ष वैश्विक आपूर्ति घाटे का अनुमान लगाया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

रामानुज सिंह
रामानुज सिंह Author

रामानुज सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बिजनेस डेस्क के इंचार्ज हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो बिहार के खगड़िया जिले के र... और देखें

End of Article