SIDBI और FORTI ने मिलाया हाथ, लघु उद्योगों की वित्तीय समस्या सुलझाएंगे

फेडरेशन ऑफ राजस्‍थान ट्रेड एंड इंडस्‍ट्री (फोर्टी) ने लघु उद्योगों की वित्तीय समस्याओं के समाधान के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के साथ समझौता किया है। सिडबी के महाप्रबंधक पांडे ने कहा कि हम उद्यमियों को ऋण के साथ विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण, कार्यशाला, सेमिनार के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का प्रयास करेंगे।

Small Industries

SIDBI और FORTI ने मिलाया हाथ

तस्वीर साभार : PTI

Small Industries: फेडरेशन ऑफ राजस्‍थान ट्रेड एंड इंडस्‍ट्री (फोर्टी) ने लघु उद्योगों की वित्तीय समस्याओं के समाधान के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के साथ समझौता किया है। समझौता पत्र पर फोर्टी के अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल और सिडबी के महाप्रबंधक अशोक कुमार पांडेय ने हस्ताक्षर किए। फोर्टी ने बयान जारी कर कहा कि इस समझौते के माध्यम से प्रदेश के लघु उद्यमियों को फोर्टी और सिडबी दोनों मिलकर केंद्र और राज्‍य सरकार की उद्योग प्रोत्‍साहन योजनाओं की जानकारी देंगे, कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा और आसान तरीके से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

आसानी से मिलेगा ऋण

बयान के अनुसार, सिडबी का प्रतिनिधि फोर्टी के कार्यालय में उपलब्‍ध रहकर सेवाएं प्रदान करेगा। सुरेश अग्रवाल ने बताया कि ‘राइजिंग राजस्‍थान’ में बहुत से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) ने निवेश के लिए सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) किए हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद उद्योगों को ऋण की आवश्यकता होगी। आमतौर पर बैंक से ऋण स्वीकृत कराना बेहद जटिल प्रक्रिया है, लेकिन फोर्टी और सिडबी के समझौते से उद्यमियों को उचित परामर्श मिलेगा और आसानी से ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Income Tax Calculator: 12 लाख इनकम पर ऐसे कैलकुलेट होगा टैक्स, किसे-कहां और कितनी मिलेगी छूट, जानिए पूरी ABCD

सरकार से जुड़ेंगे उद्योग

सिडबी के महाप्रबंधक पांडे ने कहा कि हम उद्यमियों को ऋण के साथ विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण, कार्यशाला, सेमिनार के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ने का प्रयास करेंगे। सिडबी का प्रतिनिधि फोर्टी कार्यालय में अपनी सेवाएं देगा, जिससे कभी भी फोर्टी के सदस्य विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील ने कहा कि फोर्टी और सिडबी मिलकर प्रदेश में निवेश और उद्योग के लिए अनुकूल वातावरण बनाएंगे। इससे उद्यमियों की वित्तीय समस्‍या का समाधान होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited