Stocks To Watch 26 November: विप्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भेल, अडानी ग्रुप, वेदांता के शेयरों पर रहेगी नजर
Stocks To Watch 26 November: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाले गठबंधन को मिली शानदार जीत और दिग्गज कंपनियों के शेयरों में खरीदारी के दम पर सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में जोरदार उछाल दर्ज हुआ।BSE सेंसेक्स और NSE NIFTY50 में जबरदस्त तेजी रही। सेंसेक्स ने करीब 993 अंक की छलांग लगाई और 80,109.85 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी भी 315 अंक चढ़कर 24,221.90 अंक पर पहुंच गया। यहां जानिए मंगलवार को शेयर बाजार की चाल कैसी रह सकती है।
जानिए आज कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल
Market Prediction for 26th November 2024: GIFT Nifty ने संकेत दिया कि भारतीय इक्विटी सूचकांक BSE सेंसेक्स और NSE Nifty 50 मंगलवार को नकारात्मक शुरुआत देख सकते हैं। GIFT निफ्टी में सुस्त कारोबार हुआ क्योंकि सूचकांक 37 अंक या 0.15% कम होकर 24,312 पर कारोबार कर रहा था, जो मंगलवार को घरेलू सूचकांक NSE Nifty 50 और BSE सेंसेक्स के लिए कम शुरुआत का संकेत देता है। इससे पहले सोमवार को NSE Nifty 50 315 अंक या 1.32% बढ़कर 24,222 पर बंद हुआ जबकि BSE सेंसेक्स 993 अंक या 1.25% उछलकर 80,110 पर बंद हुआ। घरेलू बाजारों ने सप्ताह की शुरुआत मजबूती के साथ की, शुक्रवार की तेजी को जारी रखते हुए करीब 1.5% की बढ़त दर्ज की। आज के कारोबार में, विभिन्न न्यूज घटनाक्रमों के कारण एचयूएल, जोमैटो, अडानी, विप्रो, एलटी फूड्स, पावर ग्रिड आदि के शेयरों पर नजर रहेगी।
Stocks In Focus Today 26 November 2024
BHEL
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL) ने सोमवार को कहा कि उसने हिताची एनर्जी इंडिया के साथ मिलकर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन से खावड़ा नागपुर एचवीडीसी (हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट ट्रांसमिशन) परियोजना के लिए ऑर्डर हासिल किया है। यह ऑर्डर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने अपनी प्रोजेक्ट एसपीवी (स्पेशल पर्पज व्हीकल) कंपनी की ओर से दिया है।
अशोका बिल्डकॉन
अशोका बिल्डकॉन को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से पश्चिम बंगाल में हाइब्रिड एन्युटी मोड (HAM) सड़क परियोजना के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) मिला है। स्वीकृत बोली परियोजना की लागत 1,391 करोड़ रुपये है, जिसमें वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) शामिल नहीं है।
अडानी ग्रुप
चिंता यह है कि चेयरमैन और संस्थापक गौतम अदानी, उनके भतीजे सागर अदानी और 6 अन्य के खिलाफ मौजूदा अमेरिकी रिश्वतखोरी के आरोप अडानी ग्रुप के नकदी प्रवाह को प्रभावित कर सकते हैं। हालांकि ग्रुप ने घोषणा की है कि उसके पास अगले 28 महीनों के लिए लॉन्ग टर्म लोन चुकौती से अधिक नकदी शेष है। पोर्टफोलियो-स्तरीय नकदी शेष $6.33 अरब था।
वेदांता
वेदांता रिसोर्सेज जिसने पिछले सप्ताह अडानी समूह के टॉप अधिकारियों पर अमेरिकी अभियोजकों द्वारा अभियोग लगाए जाने के बाद डॉलर बॉन्ड की योजनाबद्ध बिक्री को स्थगित कर दिया था, अब सोमवार को इश्यू लॉन्च करेगी, रॉयटर्स ने दो स्रोतों का हवाला देते हुए बताया। यह इश्यू, जो 500 मिलियन डॉलर तक जुटा सकता है।
जोमैटो
फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) ने अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) इश्यू खोला है और फ्लोर प्राइस 265.91 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
मारुति सुज़ुकी
मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) ने भारत से 3 मिलियन कारों का निर्यात करने की उपलब्धि हासिल की है, मुख्य रूप से लैटिन अमेरिका, अफ्रीका, एशिया और मध्य पूर्व के देशों में।
एसबीआई
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को उम्मीद है कि वह चालू वित्त वर्ष (2024-25) के अगले चार महीनों में अंतरराष्ट्रीय परिचालन में 1.5 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा। इसने बॉन्ड (नोट्स) के ज़रिए 500 मिलियन डॉलर और सिंडिकेटेड लोन के ज़रिए 1 बिलियन डॉलर की दूसरी किश्त जुटाई है।
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स
टाटा कंज्यूमर के एमडी और सीईओ सुनील डिसूजा मौजूदा खाद्य मुद्रास्फीति को अल्पकालिक झटका मानते हैं और उम्मीद करते हैं कि उपभोक्ता मांग में सुधार के साथ-साथ अगली दो तिमाहियों में इसमें कमी आएगी।
विप्रो (Wipro)
विप्रो ने तत्काल प्रभाव से अपनी यूरोप स्ट्रेटेजिक मार्केट यूनिट (SMU) के सीईओ के रूप में ओमकार निसाल को नियुक्त किया है। ओमकार सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीनिवास पल्लिया को रिपोर्ट करेंगे और विप्रो के कार्यकारी बोर्ड में भी शामिल होंगे। वे पियरे ब्रूनो का स्थान लेंगे, जो इस पद से हट रहे हैं।
हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever)
हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने सोमवार को घोषणा की कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने अपने आइसक्रीम व्यवसाय को अलग करके एक अलग लिस्टेड इकाई बनाने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
GQG पार्टनर्स
GQG पार्टनर्स ने समूह की कंपनियों के मूल सिद्धांतों में विश्वास बनाए रखते हुए एक बयान जारी किया। जैसा कि 21 नवंबर को तथ्य वर्तमान में हैं, हम इन कार्यों को इन व्यवसायों पर कोई भौतिक प्रभाव डालते हुए नहीं देखते हैं। ये व्यवसाय भारत सरकार द्वारा विनियमित महत्वपूर्ण बुनियादी ढाँचे का संचालन करते हैं। इसने कहा कि वर्तमान में इसके निवेश दृष्टिकोण में कोई बदलाव नहीं होगा।
(डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Share Market Today: शेयर मार्केट की रफ्तार पर लगा ब्रेक, RBI का फैसला बना वजह
Paytm पर आया बड़ा अपडेट, जापानी ‘PayPay’ खरीदेगी हिस्सेदारी
Foreign exchange reserves increased: विदेशी मुद्रा भंडार 1.51 अरब डॉलर बढ़कर 658.09 अरब डॉलर पर
Jaiprakash Associates News: NCLT ने दिवाला कार्यवाही के खिलाफ जयप्रकाश एसोसिएट्स की याचिका खारिज की
Upcoming IPO: LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया जल्द लाएगी आईपीओ, सेबी के पास दाखिल किए दस्तावेज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited