बिजनेस

दहाड़ा रुपया! डॉलर के सामने दिखाई ताकत, आज इतने पैसे उछलकर हुआ बंद

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 88.74 पर खुला और कारोबार के दौरान 87.93 प्रति डॉलर के उच्च स्तर को छू गया। अंत में घरेलू मुद्रा डॉलर के मुकाबले 88.06 पर बंद हुई, जो पिछले बंद भाव से 75 पैसे की बढ़त दर्शाता है।

भारतीय रुपया

भारतीय रुपया

भारतीय रुपये ने मंगलवार को बड़ी गिरावट के बाद आज जबरदस्त रिवकरी दिखाई। बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75 पैसे की तेजी के साथ 88.06 (अस्थायी) पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता को लेकर आशावाद के चलते घरेलू बाजारों में लगभग 0.70% की तेजी आई। इसके अलावा, कमज़ोर अमेरिकी डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में रातोंरात आई गिरावट ने भी रुपये को समर्थन दिया। फारेक्स एक्सपर्ट ने कहा कि आरबीआई के संभावित हस्तक्षेप और घरेलू बाजारों में तेजी के कारण लगभग चार महीनों में सबसे बड़ी इंट्राडे बढ़त रही।

मजबूती के साथ खुला था रुपया

रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक निचले स्तर से 88 पैसे चढ़कर 87.93 प्रति डॉलर पर खुला था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.74 पर खुला। फिर तेजी पकड़ते हुए 87.93 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 88 पैसे की बढ़त दर्शाता है। हालांकि बाद में यह अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 88.33 पर कारोबार करने लगा। रुपया मंगलवार को अमेरिका डॉलर के मुकाबले 88.81 के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.85 पर आ गया।

शेयर बाजार में रही शानदार तेजी

स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 575 अंक चढ़ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 25,300 अंक के ऊपर बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस महीने नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद के बीच एशिया तथा यूरोप के बाजारों में तेजी के बीच मुख्य रूप से बैंक और वित्तीय शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 575.45 अंक यानी 0.70 प्रतिशत चढ़कर 82,605.43 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह एक समय 697.04 अंक तक चढ़ गया था। पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 178.05 अंक यानी 0.71 प्रतिशत चढ़कर 25,323.55 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व सबसे अधिक लाभ में रहीं। इसके अलावा, एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टुब्रो, ट्रेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, इटर्नल और अदाणी पोर्ट्स भी लाभ में रहीं। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजार दोपहर के कारोबार में सकारात्मक दायरे में रहे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार
आलोक कुमार Author

आलोक कुमार टाइम्स नेटवर्क में एसोसिएट एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और प्रिंट मीडिया में उन्हें 17 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव ह... और देखें

End of Article