Reliance Bonus Share: रिलायंस पर रखें नजर, रिजल्ट के साथ आज हो सकता है बोनस शेयर का ऐलान
Reliance Industries Bonus Share: 2017 में अपने आखिरी बोनस शेयर इश्यू के बाद से रिलायंस के शेयर ने 277.89 प्रतिशत रिटर्न दिया है और आज इसकी कीमत 2,751.50 रुपये है। 7 सितंबर, 2017 को इसकी कीमत 725.65 रुपये थी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज बोनस शेयर
- आज RIL पेश करेगी नतीजे
- बोनस शेयर इश्यू पर रहेगा फोकस
- आज ही हो सकता है ऐलान
Reliance Industries Bonus Share: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड आज सितंबर तिमाही के नतीजों के साथ-साथ बोनस शेयर इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर सकती है। कंपनी 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। तेल से लेकर टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने 5 सितंबर को अपने छठे बोनस इश्यू की घोषणा की थी, जो भारतीय इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बोनस इश्यू होगा।
ये भी पढ़ें -
आखिरी बार 2017 में जारी किए थे बोनस शेयर (Reliance Industries Bonus Share)
2017 में अपने आखिरी बोनस शेयर इश्यू के बाद से रिलायंस के शेयर ने 277.89 प्रतिशत रिटर्न दिया है और आज इसकी कीमत 2,751.50 रुपये है। 7 सितंबर, 2017 को इसकी कीमत 725.65 रुपये थी। इससे पहले चार बोनस इश्यू 2009, 1997, 1983 और 1980 में घोषित किए गए थे।
2024 में कैसा रहा परदर्शन (Reliance Industries Share Price)
पिछले एक महीने में (शुक्रवार 11 अक्टूबर तक) आरआईएल के शेयरों में करीब 7 फीसदी की गिरावट आई है। इस साल अब तक शेयर में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि इसी अवधि में बीएसई सेंसेक्स में 12.60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2009 में 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर की घोषणा की थी, उस साल 26 नवंबर को शेयर की एक्स-डेट खत्म हो गई थी। 1997 का बोनस इश्यू भी 1:1 के अनुपात में घोषित किया गया था। 1983 के बोनस शेयर 6:10 के अनुपात में और 1980 के बोनस शेयर 3:5 के रेशियो में पेश किए गए थे।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर बोनस इश्यू की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
सिगरेट, तंबाकू पर जीएसटी बढ़कर 35 प्रतिशत होने की संभावना, 21 दिसंबर को निर्णय लेगी परिषद
Ethanol Petrol Blend: इथेनॉल-पेट्रोल मिश्रण से किसानों ने 3 सालों में की 57,552 करोड़ रुपये की कमाई, विदेशी मुद्रा की हुई बचत
Organic Food Products Export: भारत के जैविक खाद्य उत्पादों का निर्यात 448 मिलियन डॉलर पहुंचा
Gold-Silver Price Today 02 December 2024: सस्ता हुआ सोना, चांदी भी लुढ़की, जानें अपने शहर का ताजा भाव
Electricity Demand: नवंबर में बढ़ी देश की बिजली खपत, 5.14% बढ़कर रही 125.44 अरब यूनिट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited