RBI New Website: नई वेबसाइट पर शिफ्ट होगा RBI, जानें कब से होगी एक्टिव, पुरानी का क्या होगा?

RBI New Website: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट से जुड़ी एक बड़ी खबर है। आरबीआई आज शाम कारोबार बंद होने के बाद नई वेबसाइट पर स्विच करेगा। कल से, इसकी मेन वेबसाइट नई होगी और पुरानी या मौजूदा वेबसाइट सेकेंडरी हो जाएगी। अप्रैल 2024 में, तत्कालीन गवर्नर शक्तिकांत दास ने RBI की एक नई वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन जारी की थी। नई वेबसाइट को https://website.rbi.org.in (URL) का उपयोग करके एक्सेस किया जा सकेगा।

RBI New Website

नई वेबसाइट पर शिफ्ट होगा RBI

मुख्य बातें
  • RBI की नई वेबसाइट आ गयी
  • नई वेबसाइट पर शिफ्ट होगा RBI
  • आज से होगी एक्टिव

RBI New Website: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट से जुड़ी एक बड़ी खबर है। आरबीआई आज शाम कारोबार बंद होने के बाद नई वेबसाइट पर स्विच करेगा। कल से, इसकी मेन वेबसाइट नई होगी और पुरानी या मौजूदा वेबसाइट सेकेंडरी हो जाएगी। अप्रैल 2024 में, तत्कालीन गवर्नर शक्तिकांत दास ने RBI की एक नई वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन जारी की थी। नई वेबसाइट को https://website.rbi.org.in (URL) का उपयोग करके एक्सेस किया जा सकेगा। भारतीय रिजर्व बैंक का नया मोबाइल एप्लिकेशन एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए प्ले स्टोर और iOS उपयोगकर्ताओं के लिए ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें -

RIL Q4 Results: Reliance के Q4 नतीजों के निवेशकों के लिए क्या है मायने? डिविडेंड के लिए शेयर खरीदने से पहले समझिए

बैंकों के लिए नया निर्देश

इससे पहले हाल ही में डिजिटल बैंकिंग को सुरक्षित बनाने के लिए एक बड़े कदम के तहत भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों से कहा है कि वे अपनी वेबसाइट को एक नए और सुरक्षित डोमेन '.bank.in' पर ले जाएं।

RBI ने इसके लिए एक नया सर्कुलर जारी किया और बैंकों को यह बदलाव 31 अक्टूबर, 2025 तक पूरा करने को कहा।

'.bank.in' डोमेन को चालू करने का फैसला

RBI ने 22 अप्रैल, 2025 को जारी अपने सर्कुलर में कहा था कि अब Institute for Development and Research in Banking Technology (IDRBT) के जरिए बैंकों के लिए '.bank.in' डोमेन को चालू करने का निर्णय लिया गया है। इसे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के तहत भारतीय राष्ट्रीय इंटरनेट एक्सचेंज (NIXI) द्वारा इस डोमेन के लिए विशेष रजिस्ट्रार के रूप में काम करने के लिए अधिकृत किया गया है।

क्यों लिया गया ये फैसला

ऑनलाइन धोखाधड़ी बढ़ रही है और कई लोग फर्जी बैंकिंग वेबसाइट का शिकार हो रहे हैं। इससे निपटने के लिए आरबीआई ने पहले बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए खास डोमेन शुरू करने की योजना की घोषणा की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited