PNB Q4 Results: पीएनबी का प्रॉफिट 5 गुना बढ़कर 1159 करोड़ रुपये पर, बोर्ड ने की 32.5% डिविडेंड की सिफारिश

Punjab National Bank Q4 Results: पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए। पंजाब नेशनल बैंक ने बताया कि उनका शुद्ध लाभ (Net Profit) 31 मार्च, 2023 को खत्म हुई वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में पांच गुना से भी ज्यादा बढ़कर 1,159 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Updated May 19, 2023 | 05:28 PM IST

pnb, punjab national bank, share market, dividend

मार्च 2023 तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 27,269 करोड़ रुपये हो गई

Punjab National Bank Q4 Results: पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए। पंजाब नेशनल बैंक ने बताया कि उनका शुद्ध लाभ (Net Profit) 31 मार्च, 2023 को खत्म हुई वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में पांच गुना से भी ज्यादा बढ़कर 1,159 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक के मुताबिक फंसे हुए कर्ज में कमी आने और ब्याज से होने वाली आय में बढ़ोतरी होने से बैंक का लाभ बढ़ा है। पीएनबी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उन्होंने वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में एकल आधार पर 202 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

पीएनबी की आय में भी हुई अच्छी बढ़ोतरी

शुद्ध लाभ के साथ-साथ बैंक की कुल आय में भी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मार्च 2023 तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 27,269 करोड़ रुपये हो गई जो मार्च, 2022 तिमाही में 21,095 करोड़ रुपये थी।

ब्याज से होने वाली आय में भी आया उछाल

बैंक की ब्याज से होने वाली आय मार्च 2022 तिमाही के 18,645 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च 2023 तिमाही में 23,849 करोड़ रुपये हो गई। पीएनबी की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) यानी फंसा हुआ कर्ज 31 मार्च, 2023 को घटकर कुल कर्ज का 8.74 प्रतिशत रहा जो 31 मार्च, 2022 को 11.78 प्रतिशत था। इस दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 2.72 प्रतिशत रहा जो मार्च 2022 में 4.8 प्रतिशत था।

निवेशकों के लिए 32.5% डिविडेंड की सिफारिश

पीएनबी का फंसा कर्ज कम होने से उसके एवज में प्रावधान 2022-23 की चौथी तिमाही में 3,625 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 4,564 करोड़ रुपये था। हालांकि, पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक का शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत घटकर 2,507 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 3,457 करोड़ रुपये था। बैंक के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए दो रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 0.65 रुपये यानी 32.5 प्रतिशत डिविडेंड देने की सिफारिश की है।
भाषा इनपुट्स के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited