Equity Mutual Fund: 38% से ज्यादा Equity Mutual Fund ने दिया बेंचमार्क से अधिक रिटर्न, मार्च में किया कमाल

Equity Mutual Fund Return: भारत में 298 ओपन-एंडेड इक्विटी डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड में से लगभग 38.64 प्रतिशत ने मार्च 2025 में अपने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया। यह जानकारी सोमवार को आई एक रिपोर्ट में दी गई।

Equity Mutual Fund Return

Equity MF का कमाल

मुख्य बातें
  • Equity MF का कमाल
  • 38 फीसदी से अधिक ने दिया बेंचमार्क से ज्यादा रिटर्न
  • मार्च 2025 में बेंचमार्क को छोड़ा पीछे

Equity Mutual Fund Return: भारत में 298 ओपन-एंडेड इक्विटी डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड में से लगभग 38.64 प्रतिशत ने मार्च 2025 में अपने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया। यह जानकारी सोमवार को आई एक रिपोर्ट में दी गई। पीएल कैपिटल की वेल्थ मैनेजमेंट ब्रांच पीएल वेल्थ मैनेजमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, सेक्टोरल और थीमैटिक फंड को छोड़कर इक्विटी म्यूचुअल फंड की एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) में 7.68 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो फरवरी में 23.12 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर मार्च में 24.90 लाख करोड़ रुपए हो गई।

ये भी पढ़ें -

New ATM Charges: 1 मई से संभल कर निकालें ATM से कैश ! FREE लिमिट के बाद लगेगा ज्यादा चार्ज, जानें कितना वसूलेंगे HDFC-PNB और इंडसइंड

लार्ज कैप स्कीम का परफॉर्मेंस

अलग-अलग फंड कैटेगरी में लार्ज कैप फंड सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले रहे। महीने के दौरान लगभग 71.88 प्रतिशत लार्ज कैप स्कीम अपने 'बेंचमार्क निफ्टी 50 टीआरआई' से बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहीं।

इसके बाद लार्ज और मिड-कैप फंड्स का स्थान रहा, जिसमें 58.06 प्रतिशत फंड्स ने अपने बेंचमार्क 'निफ्टी लार्ज मिडकैप 250 टीआरआई' से बेहतर प्रदर्शन किया।

मिड-कैप फंड्स का परफॉर्मेंस

रिपोर्ट में कहा गया है कि मिड-कैप फंड्स ने भी मजबूत प्रदर्शन किया, जिसमें 51.72 प्रतिशत स्कीम्स ने 'निफ्टी मिडकैप 150 टीआरआई' बेंचमार्क को पीछे छोड़ दिया। दूसरी ओर, स्मॉल कैप फंड्स का प्रदर्शन सबसे कमजोर रहा, जिसमें केवल 10 प्रतिशत फंड्स ने अपने बेंचमार्क 'निफ्टी स्मॉलकैप 250 टीआरआई' से बेहतर प्रदर्शन किया।

फ्लेक्सी कैप फंड्स, फोकस्ड फंड्स और वैल्यू/कॉन्ट्रा/डिविडेंड यील्ड फंड्स जैसी दूसरी कैटेगरी ने मध्यम प्रदर्शन किया, जिसमें बेहतर प्रदर्शन दर 27 से 37 प्रतिशत के बीच रहा।

स्मॉल-कैप फंड्स का परफॉर्मेंस

पीएल वेल्थ मैनेजमेंट की पिछली रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत के आधे से अधिक इक्विटी म्यूचुअल फंड्स फरवरी में अपने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहे। पिछली रिपोर्ट में 294 ओपन-एंडेड इक्विटी डायवर्सिफाइड फंड्स का विश्लेषण किया गया था। इस रिपोर्ट से पता चला था कि 54.08 प्रतिशत योजनाओं ने महीने के दौरान अपने बेंचमार्क से बेहतर रिटर्न दिया।

विभिन्न श्रेणियों में, स्मॉल-कैप फंड फरवरी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले के रूप में उभरे। लगभग 79.31 प्रतिशत स्मॉल-कैप योजनाओं ने निफ्टी स्मॉलकैप 250 बेंचमार्क को पीछे छोड़ दिया, जिससे वे महीने के लिए टॉप परफॉर्मर कैटेगरी बन गई।

फोकस्ड फंड्स का परफॉर्मेंस

फोकस्ड फंड्स ने भी मजबूत रिटर्न दिया, जिसमें 67.86 प्रतिशत ने उसी महीने के दौरान अपने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि लार्ज और मिड-कैप फंड भी पीछे नहीं रहे, 65.63 प्रतिशत योजनाओं ने फरवरी में 'निफ्टी लार्ज मिडकैप 250' बेंचमार्क से बेहतर रिटर्न दिया। (इनपुट - आईएएनएस)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited