ल्यूपिन का मार्च तिमाही में मुनाफा दोगुना, सालाना आधार पर 71% की बढ़ोतरी

दवा कंपनी ल्यूपिन ने वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए ₹782 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में दोगुना से अधिक है। कंपनी की तिमाही बिक्री ₹5,562 करोड़ और पूरे साल की बिक्री ₹22,192 करोड़ रही। वार्षिक आधार पर शुद्ध लाभ 71% बढ़कर ₹3,306 करोड़ हो गया। निदेशक मंडल ने ₹12 प्रति शेयर का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।

Lupin Result, Lupin share price target 2025

ल्यूपिन की प्रॉफिट में इजाफा

दवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ल्यूपिन ने वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 782 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया है। यह लाभ पिछले वर्ष की समान तिमाही के 368 करोड़ रुपये के मुकाबले दोगुने से अधिक रहा है, जो कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है।

तिमाही और वार्षिक बिक्री में मजबूत वृद्धि

कंपनी की कुल बिक्री भी उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है। मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में बिक्री ₹5,562 करोड़ रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹4,895 करोड़ थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी की कुल बिक्री ₹22,192 करोड़ रही, जो वित्त वर्ष 2023-24 की ₹19,656 करोड़ से कहीं अधिक है।

पूरे वित्त वर्ष में 71% की मुनाफे में बढ़ोतरी

ल्यूपिन ने पूरे वित्त वर्ष में 3,306 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जो पिछले वर्ष के 1,936 करोड़ रुपये के मुकाबले 71 प्रतिशत अधिक है। यह लगातार बेहतर प्रदर्शन कंपनी की रणनीतिक योजनाओं और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेहतर प्रदर्शन का नतीजा है।

12 रुपये प्रति शेयर का लाभांश प्रस्तावित

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 12 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है, जो निवेशकों के लिए एक अतिरिक्त सकारात्मक संकेत है।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited