हिप्पो होम्स ने लखनऊ में पहला होम इंटीरियर स्टोर किया लॉन्च , 10000 वर्ग फुट में है फैला
हिप्पो होम्स ने लखनऊ में अपना पहला और भारत में छठा होम इम्प्रूवमेंट और इंटीरियर स्टोर लॉन्च किया। 10,000 वर्ग फुट में फैला यह स्टोर 100 से ज्यादा ब्रांड्स के 10,000 से अधिक प्रोडक्ट्स के साथ, ग्राहकों को डिजिटल और वर्चुअल रियलिटी अनुभव भी प्रदान करेगा।

हिप्पो होम्स ने लखनऊ में अपना पहला होम इंटीरियर और होम इम्प्रूवमेंट स्टोर लॉन्च किया।
भारत में होम बिल्डिंग, रेनोवेशन और इंटीरियर सॉल्यूशंस के प्रमुख ओमनी-चैनल प्रोवाइडर हिप्पो होम्स ने लखनऊ में अपना पहला और देश में छठा स्टोर लॉन्च किया है। 10,000 वर्ग फुट में फैला यह स्टोर उत्तर प्रदेश में हिप्पो होम्स की उपस्थिति को और मजबूत करेगा। इस स्टोर का उद्घाटन हिप्पो होम्स के एमडी और सीईओ अरविंद मेदीरत्ता ने किया, जहां सीनियर लीडरशिप टीम और प्रमुख सप्लायर पार्टनर्स भी मौजूद रहे।
वन-स्टॉप सॉल्यूशन फॉर होम इम्प्रूवमेंट
यह नया स्टोर क्रेसेन्ट मॉल एंड हाइट्स, अमर शहीद पथ पर स्थित है और ग्राहकों को 100 से अधिक ब्रांड्स के 10,000 से अधिक उत्पादों की विशाल रेंज प्रदान करता है। इस स्टोर में प्रोडक्ट रिकमेंडेशन, डिज़ाइन इंस्पिरेशन और विशेषज्ञों की सलाह भी मिलेगी, जिससे ग्राहक अपने घर के लिए सही निर्णय ले सकेंगे।
वीआर और डिजिटल इंटीग्रेशन से बेहतर खरीदारी अनुभव
हिप्पो होम्स का यह नया स्टोर डिजिटल रूप से भी उन्नत है और कंपनी के ई-कॉमर्स ऐप से पूरी तरह इंटीग्रेटेड है। यह ग्राहकों को ऑनलाइन ऑर्डर और होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान करता है। इसके अलावा, स्टोर में वर्चुअल रियलिटी (VR) अनुभव भी उपलब्ध है, जिससे ग्राहक मॉड्यूलर किचन, बाथ कलेक्शन और लिविंग रूम डिज़ाइन का वर्चुअल पूर्वावलोकन ले सकते हैं।
क्या मिलेगा नए हिप्पो होम्स स्टोर में?
हिप्पो होम्स के इस नए एक्सपेरिएंशल स्टोर में कई श्रेणियों के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, जैसे
- बाथ और सेनेटरी वेयर
- मॉड्यूलर किचन और वार्डरोब्स
- टाइल्स और फ्लोरिंग
- इलेक्ट्रिकल और लाइटिंग
- किचन और होम एप्लायंसेस
- वॉलपेपर और होम डेकोर
- हार्डवेयर और टूल्स
हिप्पो होम्स का भारत में विस्तार जारी
हिप्पो होम्स के एमडी और सीईओ अरविंद मेदीरत्ता ने बताया कि पिछले छह महीनों में यह चौथा स्टोर लॉन्च है। उन्होंने कहा,
"लखनऊ में हमारा पहला स्टोर और उत्तर प्रदेश में चौथा स्टोर लॉन्च करना हमारे लिए गर्व की बात है। हम अपने ग्राहकों को विश्वसनीय गुणवत्ता, किफायती कीमतें और समय पर इंस्टॉलेशन व डिलीवरी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

Tariff War: वेनेजुएला के तेल खरीदारों पर टैरिफ लगाएंगे डोनाल्ड ट्रंप, भारत-चीन हो सकते हैं प्रभावित, जानिए कैसे

Stock Market Today: लगातार 7वें दिन शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 78000 और निफ्टी 23750 के ऊपर, ये हैं उछाल के 5 कारण

US Financial Crisis: जुलाई तक अमेरिका के पास खत्म हो सकता है कैश ! आखिर क्यों आ सकती है ऐसी नौबत, जानिए

Nifty Prediction Today: जल्द 24000 का आंकड़ा छुएगा Nifty ! मार्केट का रुख पॉजिटिव, जानें आज कैसा रहेगा माहौल

Gold-Silver Price Today 25 March 2025: 88000 रु के नीचे आया सोना, चांदी 97500 से हुई सस्ती, चेक करें अपने शहर के रेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited