IRCTC Dividend: IRCTC देगी डिविडेंड, 20 फरवरी है रिकॉर्ड डेट, चेक करें कितना मिलेगा कैश रिवार्ड

IRCTC Dividend Record Date: रेलवे की टॉप कंपनी IRCTC ने तीसरी तिमाही के नतीजों (Q3 FY2025) के साथ अपने निवेशकों के लिए कैश रिवार्ड देने की तैयारी कर ली है। IRCTC ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है।

IRCTC Dividend Record Date

IRCTC देगी डिविडेंड

मुख्य बातें
  • IRCTC देगी डिविडेंड
  • 20 फरवरी है रिकॉर्ड डेट
  • 11 फरवरी को होगा ऐलान

IRCTC Dividend Record Date: रेलवे की टॉप कंपनी IRCTC ने तीसरी तिमाही के नतीजों (Q3 FY2025) के साथ अपने निवेशकों के लिए कैश रिवार्ड देने की तैयारी कर ली है। IRCTC ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है। कंपनी Q3 के नतीजों में डिविडेंड की घोषणा करती है, तो यह चालू वित्त वर्ष 2024-25 में IRCTC द्वारा दिया जाने वाला दूसरा डिविडेंड होगा। IRCTC रेल मंत्रालय के तहत आने वाली एक मिनीरत्न कंपनी है।

ये भी पढ़ें -

New Income Tax Bill: अगले हफ्ते आएगा नया इनकम टैक्स बिल ! वित्त मंत्री ने दी जानकारी, 6 दशक पुराने आयकर अधिनियम की लेगा जगह

कब करेगी Dividend का ऐलान

एक्सचेंज फाइलिंग में बीएसई 200 लिस्टेड रेलवे कंपनी ने कहा कि इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक मंगलवार, 11 फरवरी, 2025 को जानी है, जिसमें 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही और नौ महीनों के लिए वित्तीय नतीजों को हरी झंडी दिखाई जाएगी।

IRCTC ने कहा कि वित्तीय नतीजों के साथ ही बोर्ड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दूसरे इंटरिम डिविडेंड की घोषणा पर भी विचार करेगा।

IRCTC Dividend 2025 Record Date

यह तय करने के लिए कि दूसरा इंटरिम डिविडेंड प्राप्त करने के लिए कौन एलिजिबल होगा, आईआरसीटीसी ने गुरुवार, 20 फरवरी, 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में फिक्स किया है। जिन लोगों के पास इस डेट तक IRCTC के शेयर होंगे, केवल उन्हीं को डिविडेंड मिलेगा।

साल 2020 से अब तक IRCTC ने 10 डिविडेंड घोषित किए हैं, जिनमें से आखिरी वित्त वर्ष 2025 के लिए 4 रुपये का इंटरिम डिविडेंड था। वित्त वर्ष 2024 में पीएसयू ने प्रति शेयर 6.5 रुपये जबकि वित्त वर्ष 2023 में 5.5 रुपये का डिविडेंड घोषित किया था।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर डिविडेंड स्टॉक की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited