बिजनेस

क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें? यहां जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

क्रेडिट कार्ड आज के समय में अधिकांश लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। इसकी वजह यह है कि क्रेडिट कार्ड अपने यूजर्स को 45 दिन के लिए ब्याज-मुक्त अवधि देता है। यानी 45 दिन तक कोई ब्याज नहीं देना होता है। अकाउंट में पैसे हो या नहीं, क्रेडिट कार्ड है तो आप आसानी से खरीदारी से लेकर अपनी सभी जरूरत को पूरा कर पाते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप क्रेडिट कार्ड से जरूरत पड़ने पर बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। आज युवा वर्ग शॉपिंग से लेकर टिकट बुक और डाइनिंग बिल चुकान में क्रेडिट कार्ड का धरल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं। क्या आपको पता है कि आप जरूरत पड़ने पर क्रेडिट कार्ड से अपने बैंक अकाउंट में पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं? आपको बता दें कि पैसे की तंगी में क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना एक आसान और सुविधाजनक तरीका है, लेकिन इसके लिए आपको कुछ शुल्क और फीस चुकाना पड़ता है। आइए विस्तार से समझते हैं कि आप अपने क्रेडिट कार्ड से अपने बैंक खाते में पैसे कैसे भेज सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड से इस तरह बैंक खाते में पैसे करें ट्रांसफर

नेट बैंकिंग से डायरेक्ट ट्रांसफर

कुछ बैंक अपने नेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर क्रेडिट कार्ड से डायरेक्ट ट्रांसफर की सुविधा देते हैं।

स्टेप-1: अपने बैंक की नेट बैंकिंग वेबसाइट पर लॉगिन करें।

स्टेप-2: क्रेडिट कार्ड या फंड ट्रांसफर सेक्शन में जाएं।

स्टेप-3: क्रेडिट कार्ड से फंड ट्रांसफर करने का विकल्प चुनें।

स्टेप-4: कितना पैसा ट्रांसफर करना है और बैंक खाता विवरण दर्ज करें।

स्टेप-5: ट्रांजैक्शन की पुष्टि करें। इसके बाद आपके खाते में क्रेडिट कार्ड से पैसा ट्रांसफर हो जाएगा।

ई-वॉलेट के जरिए इस तरह करें ट्रांसफर

आप ई-वॉलेट का इस्तेमाल कर भी क्रेडिट कार्ड से पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

स्टेप-1: अपने क्रेडिट कार्ड से ई-वॉलेट में पैसा लोड करें।

स्टेप-2: ई-वॉलेट ऐप खोलें और ‘Passbook’ या इसी तरह के सेक्शन में जाएं।

स्टेप-3: ‘Send money to bank’ विकल्प चुनें। जरूरी जानकारी भरें जैसे ट्रांसफर की राशि, बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड। इसके बाद ट्रांसफर करें। आपके खाते में पैसा जमा हो जाएगा।

एटीएम के माध्यम से पैसे निकालने की सुविधा

एटीएम आपको अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके नकद निकासी की सुविधा देता है। एटीएम में अपना क्रेडिट कार्ड पिन डालें, नकद अग्रिम विकल्प चुनें और राशि निकाल लें। नकद अग्रिम पर अक्सर सामान्य क्रेडिट कार्ड लेनदेन की तुलना में अधिक शुल्क और ब्याज दरें लगती हैं।

कितना लगता है चार्ज

क्रेडिट कार्ड से बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने के चार्ज, बैंक के आधार पर अलग-अलग होते हैं। कुछ बैंक में एक निश्चित शुल्क या लेन-देन राशि का एक निश्चित प्रतिशत लगता है, जबकि कुछ अन्य तरीकों में अंतरराष्ट्रीय ट्रांसफर के लिए अतिरिक्त शुल्क लग सकते हैं। फाइनेंशियल एक्सपर्ट का कहना है कि क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर करना सुविधाजनक तो हो सकता है, लेकिन यह आप पर कर्ज का बोझ बढ़ाता है। बार-बार निकासी या उपलब्ध क्रेडिट का ज्यादा इस्तेमाल भी क्रेडिट स्कोर को खराब करने का काम करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार
आलोक कुमार Author

आलोक कुमार टाइम्स नेटवर्क में एसोसिएट एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और प्रिंट मीडिया में उन्हें 17 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव ह... और देखें

End of Article