बिजनेस

हर महीने कितने रुपये कमाने पर अरबपतियों की लिस्ट में आता है आपका नाम?

दुनिया में अरबपतियों की गिनती भले ही उंगलियों पर की जा सकती है, लेकिन उनके पास मौजूद संपत्ति पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने की ताकत रखती है। क्या कभी आपने सोचा है कि ऐसे अरबपतियों की लिस्ट में आने के लिए आखिर कितनी संपत्ति या हर महीने कितनी कमाई होनी चाहिए? आइए जानते हैं आखिर अमीर से अरबपति बनने का असली गणित क्या है।

Crorepati Income

दुनिया में अरबपतियों की संख्या बहुत ही कम है दुनिया की कुल आबादी की तुलना में ऐसे बहुत ही कम ही लोग हैं जिनकी संपत्ति हजारों करोड़ रुपये है। हाल ही में HURUN India Rich List 2025 ने भारत में अमीरों की लिस्ट जारी की है जिसमें एक बार फिर अंबानी और अडानी की बादशाहत बरकरार रही है। वैसे भी जब भी अरबपतियों की बात होती है अंबानी-अडानी का नाम टॉप पर आता है। अमीर होना हर किसी का सपना होता है तो क्या अपने कभी सोचा है कि दुनिया के अरबपतियों या अमीरों की लिस्ट में आने के लिए आपको हर महीने कितनी कमाई करनी होगी?

अरबपतियों की लिस्ट में शामिल होने के लिए कितनी संपत्ति जरूरी है?

भारत में अरबपतियों की लिस्ट में शामिल होने के लिए आपकी कुल संपत्ति कम से कम 1 अरब अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 8,300 करोड़ रुपये होनी चाहिए। मतलब सिर्फ करोड़ों की कमाई काफी नहीं है, बल्कि आपकी नेटवर्थ अरबों में होनी जरूरी है।

ये भी पढ़ें: भारत खुद नोट छापता है, फिर भी अमीर क्यों नहीं होता? जानें कैसे काम करता है करेंसी सिस्टम

हर महीने कितनी कमाई जरूरी है?

अगर आप हर महीने की कमाई के हिसाब से देखें तो:

  • कुल संपत्ति: 8,300 करोड़ रुपये
  • महीने के हिसाब से: 8,300 करोड़ ÷ 12 = 691.6 करोड़ रुपये प्रति माह

यानि अगर आप हर महीने लगभग 692 करोड़ रुपये कमाते हैं और इसे सालों तक बचाते और निवेश करते हैं, तो आपकी संपत्ति अरबपतियों की लिस्ट में शामिल होने लायक बन सकती है। भारत में अरबपतियों की लिस्ट Forbs, Hurun Report जैसी संस्थाएं जारी करती हैं। तो ऐसे में अगर आपके पास 100, 200, 500 करोड़ भी हैं तो आप अमीर हो सकते हैं लेकिन अरबपति बनने के लिए आपको 8 हजार करोड़ रुपये से ऊपर ही चाहिए होंगे।

लिस्ट में नाम कैसे तय होता है?

अरबपतियों की लिस्ट में शामिल होने के लिए किसी तरह का कोई सरकारी नियम या आधिकारिक प्रक्रिया नहीं होती है। यह पूरी प्रक्रिया रिसर्च एजेंसियां और फाइनेंशियल मैगजीन जैसे Forbes या Hurun Report द्वारा की जाती है। इन एजेंसियों के मुताबिक, किसी व्यक्ति की कुल संपत्ति यानी नेटवर्थ का आंकलन कई आधारों पर किया जाता है। इसमें उसकी कंपनी के शेयरों का मूल्य, प्रॉपर्टी, निवेश, कैश, बैंक बैलेंस और बिजनेस वैल्यू शामिल होते हैं। साथ ही, व्यक्ति की कुल देनदारियां (Liabilities) घटाकर वास्तविक नेटवर्थ निकाली जाती है। कुल मिलाकर, यदि किसी व्यक्ति की नेटवर्थ 100 करोड़ अमेरिकी डॉलर या उससे अधिक है, तो वह अरबपतियों की लिस्ट में शामिल होने का हकदार बन सकता है।

भारत में नेटवर्थ के हिसाब से कौन किस क्लास में आता है?

Middle Class (मिडिल क्लास)- ₹10 लाख से ₹50 लाख तक की नेटवर्थ

Upper Middle Class (अपर मिडिल क्लास)- ₹50 लाख से ₹5 करोड़ तक की नेटवर्थ

Rich Class (अमीर वर्ग)- ₹5 करोड़ से ₹100 करोड़ तक की नेटवर्थ

HNI (High Net-worth Individual)- ₹10 करोड़ से ₹100 करोड़ या उससे अधिक की नेटवर्थ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

रिचा त्रिपाठी
रिचा त्रिपाठी Author

लखनऊ शहर से आने वाली रिचा त्रिपाठी ने नोएडा में अपनी अलग पहचान बनाई है। रिचा त्रिपाठी टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। रिचा 7 साल से मीडि... और देखें

End of Article