Gold Price in 2025: 73000 या 90000 ! पहले किस तरफ जाएगा GOLD, होगा मजबूत या फीकी पड़ेगी चमक
Gold Price In 2025 Prediction: एक्सपर्ट्स का मानना है कि भू-राजनीतिक तनाव, केंद्रीय बैंक की खरीद और प्रमुख केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में कमी की ओर रुख करने से 2025 में भी सोने की कीमत रिकॉर्ड बनाती रहेगी।
2025 में सोने की कीमत
- सोने के लिए विभिन्न अनुमान
- 90000 तक जा सकता है
- 73000 तक गिर भी सकता है
Gold Price In 2025 Prediction: सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का भाव नये साल में भी रिकॉर्ड तोड़ता रहेगा और यह 85,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच घरेलू बाजार में यह 90,000 रुपये के स्तर तक भी जा सकता है। मौद्रिक नीति में नरम रुख और केंद्रीय बैंकों की खरीद से भी इसके भाव बढ़ेंगे। हालांकि भू-राजनीतिक संकट कम होने पर रुपये में गिरावट थमेगी जिससे सोने की कीमत में भी नरमी आ सकती है। फिलहाल हाजिर बाजार में सोने का भाव 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर वायदा कारोबार में 76,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है।
ये भी पढ़ें -
82,400 रुपये का ऑल-टाइम हाई
सोने की कीमत इस साल 30 अक्टूबर को 82,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई थी। चांदी भी पीछे नहीं रही और यह एक लाख रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गई। वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा ने वर्ष की शुरुआत करीब 2,062 डॉलर प्रति औंस पर की और 31 अक्टूबर को 2,790 डॉलर प्रति औंस के हाई पर पहुंच गया।
2025 में भी सोना बनाएगा रिकॉर्ड
एक्सपर्ट्स का मानना है कि भू-राजनीतिक तनाव, केंद्रीय बैंक की खरीद और प्रमुख केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में कमी की ओर रुख करने से 2025 में भी सोने की कीमत रिकॉर्ड बनाती रहेगी।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट (जिंस और करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि 2025 में सोने का आउटलुक सकारात्मक बना हुआ है, हालांकि 2024 की तुलना में वृद्धि की गति धीमी हो सकती है।
कहां तक जाएगी चांदी
त्रिवेदी ने कहा, ‘‘घरेलू स्तर पर सोने की कीमतें 85,000 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है, जबकि सबसे अच्छी स्थिति में यह 90,000 रुपये तक पहुंच सकती है। यदि भू-राजनीतिक तनाव जारी रहता है या बढ़ता है तो चांदी की कीमतें मामूली बढ़त के साथ 1.1 लाख रुपये तक या यह 1.25 लाख रुपये तक भी पहुंच सकती हैं।’’
ब्याज दर साइकिल भी अहम
त्रिवेदी ने कहा कि ब्याज दर साइकिल भी अहम है क्योंकि कम ब्याज दरों की ओर वैश्विक बदलाव से बाजारों में कैश आएगा और अमेरिकी डॉलर कमजोर होगा, जिससे सोने की कीमतों को बढ़ावा मिलेगा। हालांकि, कॉमट्रेंड्ज रिसर्च के को-फाउंडर और सीईओ ज्ञानशेखर त्यागराजन के अनुसार सोने की कीमतें गति बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ बाजार प्रतिभागी अब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुल्कों को लेकर उठाए जाने वाले कदमों, आर्थिक नीतियों और मुद्रास्फीति को दो प्रतिशत तक लाने के फेडरल के आदेश पर उनके संभावित प्रभाव को ध्यान में रख रहे हैं...’’
क्या आएगी सोने में गिरावट
त्यागराजन ने कहा कि 2025 की पहली छमाही में सोने के लिए मंदी का पूर्वानुमान है और इसके 2,455 अमेरिकी डॉलर (एमसीएक्स : 73,000-73,500) तक गिरने के आसार हैं।
खपत में 17 प्रतिशत की वृद्धि
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के कमोडिटीज के उपाध्यक्ष राहुल कलंत्री ने कहा, ‘‘ 2024 में सोने के आभूषणों की खपत में 17 प्रतिशत की वृद्धि होगी, जो मुख्य रूप से सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के साथ-साथ त्योहारी और शादी-विवाह से संबंधित मांग के कारण होगी। इसके अलावा जुलाई 2024 के केंद्रीय बजट में आयात शुल्क में 900 आधार अंकों की तीव्र कटौती की घोषणा से आभूषण, बार और सिक्कों की मांग में तेजी आई है।’’ (इनपुट -भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
IndiaMART Share Price: इंडियामार्ट के शेयर धड़ाम, खरीदें या बचें या रखें, जानें एक्सपर्ट की राय
Denta Water and Infra Solutions IPO: खुल गया डेंटा वॉटर का IPO, ग्रे-मार्केट में गदर काट रहा GMP, 54% प्रॉफिट की उम्मीद
Nifty 50 Today Prediction 22 January 2025: आज बुधवार को कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल, रहेगी तेजी या आएगी गिरावट, जानें एक्सपर्ट की राय
Gold-Silver Price Today 22 January 2025: सोने-चांदी की कीमतों में आज कितना हुआ बदलाव, दाम घटे या बढ़े, जानें अपने शहर का भाव
Gold-Silver Price Today 21 January 2025: सोना-चांदी की कीमतों में फिर बदलाव, बढ़ी या घटी, जानें अपने शहर का भाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited