Nirmala Sitharaman Exclusive: AI बढ़ाने पर हो रहा है लगातार काम, कांग्रेस को इसकी जरुरत, निर्मला सीतारमण का राहुल गांधी को जवाब

Nirmala Sitharaman Exclusive Interview With Navika Kumar: बजट 2025 पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टाइम्स ग्रुप की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार के साथ खास बातचीत की। इसमें उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बढ़ाने पर लगातार काम हो रहा है, साथ ही कहा कि कांग्रेस को ठीक करने के लिए एआई की जरुरत है।

Nirmala Sitharaman Exclusive Interview

वित्त मंत्री का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

Nirmala Sitharaman Exclusive Interview With Navika Kumar: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टाइम्स ग्रुप की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि इस पुरानी पार्टी को "खुद को ठीक करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि AI बढ़ाने पर लगातार काम हो रहा है, AI पर जुलाई बजट में घोषणा की गई। उनकी यह टिप्पणी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान के जवाब में आई है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उनकी योजना "जाति जनगणना के आंकड़ों में AI को शामिल करने" और साथ ही "पैरलल ट्रैक" पर चीन को हराने की है। कांग्रेस सांसद ने यह भी दावा किया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में चीन "भारत से 10 साल आगे है।

राहुल गांधी ने कहा था कि कल्पना कीजिए कि जब हम जाति जनगणना में एआई का इस्तेमाल करेंगे तो इसकी शक्ति क्या होगी। कल्पना कीजिए कि जब हम जाति जनगणना से प्राप्त डेटा पर एआई का इस्तेमाल करना शुरू करेंगे तो हम एआई के साथ क्या करेंगे और इस देश में सामाजिक क्रांति के साथ क्या करेंगे। हम एक समानांतर ट्रैक चलाने जा रहे हैं, एक तरफ इस देश के शासन में, इस देश की संस्थाओं में, इस देश के धन के वितरण में दलितों, ओबीसी और आदिवासियों की भागीदारी में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगे और दूसरी तरफ समानांतर ट्रैक पर चीनियों को चुनौती देंगे और क्रांति में भाग लेंगे, इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी, सोलर पैनल और पवन ऊर्जा में चीनियों को हराएंगे।

वित्त मंत्री ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में बेरोजगारी चरम पर थी और वे (कांग्रेस) रोजगार देने में विफल रहे। सीतारमण ने कहा कि मुझे बुरा लगता है कि रोजगार जैसे महत्वपूर्ण विषय, जो सीधे युवाओं को प्रभावित करते हैं, पर गंभीरता से चर्चा नहीं की जा रही है। आपके 10 सालों में सिर्फ रोजगारविहीन विकास हुआ- आप कुछ नहीं कर सके। आज हम रोजगार पैदा कर रहे हैं। युवाओं और महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर कोई गंभीर बहस नहीं होती है।

वित्त मंत्री ने इस बात से भी इनकार किया कि टैक्स राहत का चुनाव से कोई संबंध है। उन्होंने कहा कि काफी मेहनत करने के बाद हमने यह राहत शुरू की है। प्रधानमंत्री मोदी टैक्सपेयर्स के लिए कुछ करना चाहते थे, उन्हें सम्मान देना चाहते थे। 2022 से वे इस पर जोर दे रहे हैं। प्रधानमंत्री ने हमेशा हमें टैक्सपेयर्स को टैक्स राहत देने के लिए निर्देशित किया है। हम टैक्सपेयर्स का सम्मान करने के इस लक्ष्य की ओर काम कर रहे हैं। यह उन्हीं कदमों में से एक है। इसमें अंतिम समय में कोई गणना शामिल नहीं थी। टैक्सपेयर्स के लिए राहत का चुनाव से कोई संबंध नहीं है। हम टैक्सपेयर्स का सम्मान करना जारी रखेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited