कौन हैं हीरा कारोबारी गोविंद ढोलकिया, जिन्हें भाजपा भेज रही है राज्यसभा, राम मंदिर को दिए थे 11 करोड़
दुनिया भर में डायमंड सिटी के नाम से मशहूर सूरत के हीरा कारोबारी गोविंद ढोलकिया को भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सभा के लिए चुना है। राम मंदिर के निर्माण के लिए 11 करोड़ रुपयों का दान दिया था और वह सामजिक संस्थाओं से भी करीबी रूप से जुड़े हुए हैं।
कौन हैं हीरा कारोबारी गोविंद ढोलकिया
Who Is Diamond Trader Govind Dholakiya: दुनिया भर में गुजरात के सूरत शहर को डायमंड नगरी के नाम से भी जाना जाता है और इसी डायमंड नगरी के कारोबारी, गोविंद ढोलकिया के नाम को भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा के लिए चुना है। गोविंद ढोलकिया सूरत के साथ-साथ कई गुजराती सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं और उन्होंने राम मंदिर के निर्माण में 11 करोड़ रुपयों का दान भी किया था। गोविंद ढोलकिया को SRK के नाम से भी जाना जाता है, पर यहां SRK का मतलब श्री राम कृष्णा एक्सपोर्ट है।
16 की उम्र में आ गए थे सूरतगोविंद ढोलकिया का कहना है कि उन्होंने राजनीती में जाने के बारे में कभी सोचा भी नहीं था और न ही उन्हें राज्यसभा जाने की उम्मीद थी। देश के गृहमंत्री अमित शाह का कहना है कि उन्होंने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साथ मिलकर तय किया है कि गोविंद ढोलकिया को राज्यसभा भेजा जाएगा। गोविंद ढोलकिया छठी कक्षा तक ही पढ़े हैं और वह बीच में ही पढ़ाई छोड़कर 16 साल की उम्र में सूरत आ गए थे।
यह भी पढ़ें: भारत के UPI का इन 7 देशों ने भी माना लोहा, अब यहां भी ‘स्कैन एंड पे’
6000 लोग करते हैं कामगोविंद ढोलकिया की उम्र 74 साल है और उनके पास मौजूद कुल संपत्ति की कीमत लगभग 4800 करोड़ रुपए है। डायमंड सिटी के SRK गोविंद ढोलकिया की कंपनी अमेरिका, हांगकांग, जापान और थाईलैंड जैसे देशों में डायमंड एक्सपोर्ट करती है। गोविंद ढोलकिया की कंपनी में फिलहाल 6000 लोग काम करते हैं और 2021-22 के दौरान उनकी कंपनी का टर्नओवर 16,000 करोड़ रुपए के आस-पास था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
इस शहर में प्रॉपर्टी बिक्री में 11% की गिरावट, रियल स्टेट डाउन होने से बढ़ी टेंशन; इतने राजस्व का घाटा
पाकिस्तान में बनेगा मेडिकल सिटी, चीन ताक रहा इन्वेस्टमेंट का मौका
इस साल UPI से हुए 15,547 करोड़ से ज्यादा ट्रांजेक्शन, वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी
Hamps Bio IPO GMP: बंपर GMP, तेजी से भर रहा, 51 रु के प्राइस बैंड वाले इस IPO में 17 दिसंबर तक पैसा लगाने का मौका
MobiKwik IPO Allotment Date, Latest GMP: Mobikwik IPO का कब मिलेगा अलॉटमेंट, कैसे ऑनलाइन चेक करें स्टेटस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited