19 नवंबर को अटक जाएंगे आपके सारे जरूरी काम! हड़ताल पर रहेंगे देशभर के बैंक कर्मचारी

Bank Strike: अगर आप 19 नवंबर 2022 को बैंक जाकर कोई जरूरी काम निपटाने का प्लान बना रहे हैं तो सावधान रहें क्योंकि कल बैंक बंद हो सकता है।

bank

बैंक हड़ताल: कल नहीं उठा पाएंगे बैंकिंग सेवाओं का लाभ!

नई दिल्ली। अगर 19 नवंबर 2022 को आपका बैंक का कोई भी काम निपटाने का प्लान है, तो सावधान रहें क्योंकि कल आपके जरूरी काम अटक सकते हैं। 19 नवंबर को सरकारी सेक्टर के कुछ बैंकों में बैंकिंग सर्विस प्रभावित होने की संभावना है। ऐसा इसलिए क्योंकि अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) ने देशव्यापी हड़ताल (Bank Strike) का आह्वान किया है।

ग्राहकों पर क्या पड़ेगा असर?

दरअसल यूनियन ने नौकरियों की लगातार आउटसोर्सिंग का विरोध करने के लिए इस हड़ताल की घोषणा की है। हालांकि, अधिकारी हड़ताल का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ग्राहकों को कैश डिपॉजिट करने और कैश निकालने से लेकर चेक के क्लीयरिंग, आदि जैसी कुछ सर्विस में परेशानी हो सकती है।

लगातार दो दिन नहीं होगा बैंक में काम

उल्लेखनीय है कि 19 नवंबर 2022 इस महीने का तीसरा शनिवार है। देश में हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को बैंक खुले रहते हैं। इसके अगले दिन यानी 20 नवंबर 2022 को रविवार है। ऐसे में लगातार दो दिनों तक बैंक में काम नहीं होगा। वहीं हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को पूरे भारत में बैंक बंद होते हैं।

बैंकों ने किया सूचित

इस मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब एंड सिंध बैंक सहित कई बैंकों ने पहले ही अपने ग्राहकों को 19 नवंबर की हड़ताल होने पर सर्विस पर संभावित प्रभाव के बारे में सूचित कर दिया है। पंजाब एंड सिंध बैंक ने गुरुवार को एक नियामक फाइलिंग में कहा था कि अगर हड़ताल होती है, तो बैंक के कर्मचारियों का एक निश्चित वर्ग इसमें भाग ले सकता है। ऐसी स्थिति में संभावना है कि बैंक की ब्रांच या कार्यालय का सामान्य कामकाज प्रभावित हो सकता है।

ये है पूरा मामला

दरअसर अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने कहा है कि कुछ बैंकों की ओर से नौकरियों की आउटसोर्सिंग से निचले स्तर पर भर्ती में कमी के अलावा ग्राहकों की निजता और उनके पैसे को रिस्क में डाला जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि कुछ बैंक औद्योगिक विवाद (संशोधन) कानून का भी उल्लंघन कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

डिंपल अलावाधी author

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited