Maha Kumbh 2025 जाने वालों को बड़ी सौगात, 50% तक कम होगा हवाई किराया
महाकुंभ 2025 जाने की सोच रहे हैं तो इस वक्त आपके लिए एक बहुत बड़ी रहत भरी खबर सामने आ रही है। एयरलाइन्स द्वारा 1 फरवरी से प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट की कीमतों में 50% तक की कटौती की जा सकती है। हाल ही में सिविल एविएशन मंत्री द्वारा एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण घोषणा की गई है। 1 फरवरी से महाकुंभ जाने वाले फ्लाइट्स की कीमत में कटौती लागू की जा सकती है।

Maha Kumbh 2025 जाने वालों को बड़ी सौगात, 50 तक कम होगा हवाई किराया
Maha Kumbh 2025 Air Fares: 1 फरवरी 2025 से प्रयागराज महाकुंभ 2025 जाने वाली फ्लाइट्स की कीमत में 50% तक की कटौती देखने को मिल सकती है। केंद्रीय सिविल एविएशन मंत्री ने घोषणा करते हुए इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि एयरलाइन्स द्वारा 1 फरवरी से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली फ्लाइट्स की कीमत में 50% तक की कटौती की जा सकती है। पिछले कुछ समय के दौरान भारत सरकार ने विभिन्न एयरलाइन्स के साथ तीन बार बैठक की थी जिसके बाद यह फैसला सामने आया है।
आसमान छू रहा था किराया
महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी 2025 को हुई थी और आगामी 26 फरवरी तक महाकुंभ मेला चलेगा। पिछले कुछ दिनों के दौरान प्रय्रागराज जाने वाली फ्लाइट्स के किराए में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी। किराया इतना ज्यादा बढ़ गया था कि कई श्रद्धालुओं और सामान्य लोगों ने भी इस बारे में सोशल मीडिया पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद सरकार ने लोगों को आश्वासन दिया था कि अब फ्लाइट की कीमतों में बढ़ोत्तरी नहीं होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले कुछ दिनों के दौरान ही महाकुंभ जाने वाली फ्लाइट के किराये में लगभग 21 गुना बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी।
यह भी पढ़ें: EPFO अब तक बदल चुका है पेंशन और PF खाते के ये नियम, जानें आप पर क्या होगा असर
एविएशन मंत्री ने की घोषणा
केंद्रीय एविएशन मंत्री के राम मोहन नायडू ने NDTV के साथ बातचीत के दौरान कहा कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 जाने वाली फ्लाइट की कीमतों में एयरलाइन्स द्वारा 50% तक की कटौती की जाएगी और 1 फरवरी 2025 यानी आज से यह कटौती फ्लाइट के किराए पर लागू कर दी जाएगी। प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए DGCA ने जनवरी 2025 में 81 अतिरिक्त फ्लाइट्स को मंजूरी दी थी। सरकार के साथ-साथ DGCA द्वारा भी एयरलाइन्स को प्रयागराज महाकुंभ 2025 जाने वाली फ्लाइट्स के किराए में कमी करने का निर्देश दिया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

Gold-Silver Price Today 13 February 2025: सोना-चांदी के दाम आज क्या हैं, आई गिरावट या दिखी बढ़त, जानें अपने शहर के ताजा रेट

Value Mutual Fund: वैल्यू म्यूचुअल फंडों में जनवरी में आया 1,556 करोड़ रुपये का निवेश, इस साल भी पॉजिटिव रहेगा ट्रेंड

Mufin Green Finance: 100 रु से कम कीमत वाले शेयर में 5% की दिखी बढ़त, जानें क्या है वजह

Stock Under Rs 50: पांच साल में 29500 का उछाल! मिला ऑर्डर, मल्टीबैगर स्टॉक में दिखा उछाल

New Income Tax Bill: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किया नया इनकम टैक्स बिल, जानें पुराने वाले से कितने अलग होंगे नियम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited