ACC, Nykaa और इंडस टावर के शेयर इस इंडेक्स से होंगे बाहर; PNB, Trent जैसी कंपनियां होंगी शामिल

Nifty Next 50 Index Review: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने गुरुवार, 17 अगस्त को अपने कई मुख्य इंडेक्सों में बदलाव का ऐलान किया। इस बदलाव के तहत नायका (Nykaa), ACC और HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) के शेयर "निफ्टी नेक्स्ट-50" इंडेक्स से बाहर हो जाएंगे।

Nifty Next 50 Index Review

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने कई मुख्य इंडेक्सों में बदलाव का ऐलान किया है।

Nifty Next 50 Index Review: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने गुरुवार, 17 अगस्त को अपने कई मुख्य इंडेक्सों में बदलाव का ऐलान किया। इस बदलाव के तहत नायका (Nykaa), ACC और HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) के शेयर "निफ्टी नेक्स्ट-50" इंडेक्स से बाहर हो जाएंगे। ये बदलाव 29 सितंबर से लागू होंगे। इन तीनों कंपनियों के अलावा, इंडस टावर्स और पेज इंडस्ट्रीज को भी निफ्टी नेक्स्ट 50 से बाहर कर दिया जाएगा। उनकी जगह इंडेक्स में श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance), पंजाब नेशनल बैंक (PNB),टीवीएस मोटर (TVS Motors), ट्रेंट (Trent) और जाइडस लाइफसाइंसेज (Zydus Lifesciences) को शामिल किया जाएगा।

देखने को मिली थी गिरावट

उपरोक्त पांचों शेयरों के अलावा, टाटा मोटर्स (Tata Motors) को भी निफ्टी 100 में शामिल किया जाएगा। निफ्टी नेक्स्ट 50 और निफ्टी 100 से बाहर होने वाली कंपनियों में, एसीसी के शेयरों में इस साल की शुरुआत से अब तक 22.21 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं Nykaa के ब्रांडनेम से कारोबार करने वाली कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयरों में इस साल 14.28 प्रतिशत की गिरावट आई है। जबकि इंडस टावर्स का शेयर इस साल 14.29 प्रतिशत टूटा है। वहीं पेज इंडस्ट्रीज का शेयर इस साल 1.72 प्रतिशत फिसला है।

ACC के शेयर गुरुवार 17 अगस्त को बीएसई पर 1,897.80 रुपये पर, नायका के शेयर 133 रुपये पर, इंडस टावर्स के शेयर 161.55 रुपये पर और पेज इंडस्ट्रीज के शेयर 41,200 रुपये के भाव पर बंद हुए।

कुल 18 कंपनियों रखा जाएगा बाहरNSE ने इसके अलावा निफ्टी 500 इंडेक्स में भी बदलाव किए हैं। आगमी 29 सितंबर को इस इंडेक्स से कुल 18 कंपनियों को बाहर रखा जाएगा। इनमें इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस, जिंदल वर्ल्डवाइड और गोदरेज एग्रोवेट मुख्य शेयर हैं। उनकी जगह जो 18 कंपनियां इंडेक्स में शामिल होंगी, उनमें उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, जिलेट इंडिया, ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज, आलोक इंडस्ट्रीज, प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ और किर्लोस्कर फेरस इंडस्ट्रीज आदि शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited