Volvo लगाएगी बैंगलोर के पास प्लांट, 2000 से ज्यादा लोगों को मिलेगी नौकरी

वोल्वो ने बेंगलुरु शहर के पास होसकोटे में स्थित अपने विनिर्माण संयंत्र का 1,400 करोड़ रुपये के निवेश से विस्तार करने का फैसला किया है। कंपनी को इस निवेश से 2,000 से अधिक प्रत्यक्ष नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। वोल्वो इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) कमल बाली ने ‘इन्वेस्ट कर्नाटक-2025’ के दौरान इस समझौते पर हस्ताक्षर किए।

Volvo

Volvo लगाएगी बैंगलोर के पास प्लांट

तस्वीर साभार : PTI

Volvo Plant In India: स्वीडन की बस और ट्रक विनिर्माता कंपनी वोल्वो ने बेंगलुरु शहर के पास होसकोटे में स्थित अपने विनिर्माण संयंत्र का 1,400 करोड़ रुपये के निवेश से विस्तार करने का फैसला किया है। कंपनी को इस निवेश से 2,000 से अधिक प्रत्यक्ष नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की मौजूदगी में उनके आधिकारिक आवास ‘कावेरी’ में इस संबंध में बृहस्पतिवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। यह प्रक्रिया बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री एम बी पाटिल की मौजूदगी में पूरी हुई।

इन्वेस्ट कर्नाटक 2025

उद्योग विभाग के प्रधान सचिव सेल्वाकुमार और वोल्वो इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) कमल बाली ने ‘इन्वेस्ट कर्नाटक-2025’ के दौरान इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर सिद्धरमैया ने कहा कि 25 साल पहले वोल्वो ने कर्नाटक में कदम रखा, निवेश किया और बदलाव की शुरुआत की। अब वोल्वो देश में उच्च गुणवत्ता वाली बसों का दूसरा नाम है। मुख्यमंत्री ने वोल्वो को आवश्यक सुविधाएं और सहायता प्रदान करने का आश्वासन देते हुए कहा कि इसके बदले में कंपनी को अधिक कन्नड़ लोगों को रोजगार देना चाहिए। इससे स्थानीय लोगों के लिए सुरक्षा और आर्थिक वृद्धि हासिल हो सकेगी।

यह ही पढ़ें: Income Tax Calculator: 12 लाख इनकम पर ऐसे कैलकुलेट होगा टैक्स, किसे-कहां और कितनी मिलेगी छूट, जानिए पूरी ABCD

हर साल 3000 बसें और ट्रक

वोल्वो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्टिन लुंडस्टेड ने कहा, “कंपनी की कर्नाटक में धारवाड़ के पास पीन्या, होसकोटे और पीथमपुर में विनिर्माण इकाइयां हैं।” उन्होंने कहा, “अब हम यहां प्रति वर्ष 3,000 बसें एवं ट्रक बना रहे हैं। होसकोटे संयंत्र के विस्तार से हम प्रति वर्ष 20,000 बसें एवं ट्रक बना सकेंगे। इस क्षमता वृद्धि से रोजगार भी पैदा होंगे और वैश्विक आपूर्ति शृंखला में भारत और कर्नाटक की स्थिति और मजबूत होगी। इसके अलावा, स्थानीय बाजार की जरूरतों को सुचारू रूप से पूरा करना संभव होगा।” उन्होंने कहा कि बेंगलुरु वोल्वो का चौथा सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय स्थान है। यहां वैश्विक क्षमता केंद्र में 3,500 से ज्यादा लोग काम करते हैं और यह अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी), खरीद, लॉजिस्टिक्स और वित्तीय सेवाओं को संभालता है। कंपनी ने कहा कि नई इकाई शुरू होने पर करीब 2,000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने का अनुमान है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited