Toyota Hyryder का इंतजार होगा कम , इतना घट गया वेटिंग पीरियड

टोयोटा हायराइडर भारत में लॉन्च होने के बाद से ही लोगों के बीच काफी पॉपुलर बनी हुई है और इसीलिए इसका वेटिंग पीरियड शुरुआत से ही काफी ज्यादा रहा है। जहां जनवरी में आपको इस कार के लिए लगभग 14 महीनों का इंतजार करना पड़ रहा था वहीं अब फरवरी में इस कार के वेटिंग पीरियड में कमी आई है।

Toyota Hyryder Waiting Period

टोयोटा हायराइडर के लिए अब करना होगा इतना इंतजार

Toyota Hyryder Waiting Period: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) की कारों को शुरुआत से ही भारत में काफी पसंद किया जाता रहा है। ऐसी ही एक कार, टोयोटा की एसयूवी हायराइडर भी है जिसे लॉन्च होने के बाद से ही लोग काफी पसंद कर रहे हैं। भारत में लोगों के बीच इस कार की बढ़ती दीवानगी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि लॉन्च होने के बाद से ही इस कार का वेटिंग पीरियड काफी लंबा रहा है। जनवरी में आपको टोयोटा हायराइडर के लिए लगभग 60 महीनों का इंतजार करना पड़ रहा था, लेकिन अब कंपनी ने अपने 11 मॉडल्स के वेटिंग पीरियड को अपडेट किया है और टोयोटा हायराइडर के वेटिंग पीरियड में भी कमी आई है।

टोयोटा हायराइडर के मॉडलटोयोटा आपको अर्बन क्रूजर हायराइडर तीन विभिन्न मॉडल्स में उपलब्ध करवाई जाती है। यह कार CNG, नियो ड्राइव (माइल्ड हाइब्रिड) और स्ट्रोंग हाइब्रिड विकल्पों में मार्केट में मौजूद है। जहां टोयोटा हायराइडर के नियो ड्राइव (माइल्ड हाइब्रिड) मॉडल के लिए आपको 11.14 लाख रुपए की कीमत अदा करनी पड़ती है, वहीं इस कार के स्ट्रोंग हाइब्रिड मॉडल के लिए आपको 16.66 लाख रुपए खर्च करने पड़ते हैं और हायराइडर के CNG मॉडल के लिए आपको 15.44 लाख रुपए की कीमत अदा करनी पड़ती है।

यह भी पढ़ें:

हायराइडर का वेटिंग पीरियडटोयोटा द्वारा हाल ही में अपनी कारों की वेटिंग लिस्ट को अपडेट किया गया है और नई लिस्ट के मुताबिक टोयोटा हायराइडर के CNG मॉडल के लिए आपको लगभग 56 हफ्तों का इंतजार करना होगा। दूसरी तरफ अगर आप हायराइडर के नियो ड्राइव (माइल्ड हाइब्रिड) मॉडल को लेना चाहते हैं तो आपको 39 हफ्ते जितना इंतजार करना होगा और अगर आप कार के स्ट्रोंग हाइब्रिड वैरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 22 हफ्तों में डिलीवरी मिल जायेगी। जनवरी में आपको इस कार के लिए 60 हफ्तों का इंतजार करना पड़ रहा था और अब वटिंग पीरियड में लगभग 4 हफ्तों की कमी देखने को मिली है।

अलग वैरिएंट, अलग इंजनटोयटा हायराइडर के नियो ड्राइव मॉडल में आपको 1462cc का 4 सिलेंडर इंजन मिलता है जो 102 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है। इसके साथ ही कार के स्ट्रोंग हाइब्रिड मॉडल में आपको 1490cc का 3 सिलेंडर इंजन मिलता है जो 91 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट करता है और CNG वैरिएंट में आपको 1462cc का 4 सिलेंडर इंजन मिलता है जो 87 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited