TimesDrive Auto Summit & Awards 2025: इनोवेशन, ग्रीन मोबिलिटी और एक्सीलेंस का होगा संगम, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे उद्घाटन

TimesDrive Auto Summit & Awards 2025: इवेंट की शुरुआत केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के विशेष संबोधन से होगी। टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट और अवार्ड्स 2025 में चार पहिया, दो पहिया, कमर्शियल व्हीकल, इंडस्ट्री इनोवेशन और न्यू एज मोबिलिटी सॉल्यूशन में बेहतरीन उपलब्धियों को सम्मानित किया जाएगा। यह अवॉर्ड्स परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी, डिजाइन और कंज्यूमर इम्पैक्ट के आधार पर दिए जाएंगे।

TimesDrive Auto Summit and Awards 2025

TimesDrive Auto Summit & Awards 2025

मुख्य बातें
  • इसका थीम होगा "ड्राइविंग टुमॉरो: इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी और फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी"
  • इंडस्ट्री लीडर्स, पॉलिसीमेकर्स और एक्सपर्ट्स ऑटोमोबाइल सेक्टर के बदलावों पर करेंगे चर्चा

TimesDrive Auto Summit & Awards 2025: टाइम्स नेटवर्क डिजिटल 25 मार्च 2025 को नई दिल्ली में टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट एंड अवार्ड्स 2025 आयोजित करने जा रहा है। यह इवेंट ऑटोमोबाइल सेक्टर में इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी और भविष्य की मोबिलिटी पर चर्चा करने और इंडस्ट्री की बेहतरीन उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए रखा गया है। इवेंट की शुरुआत केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के विशेष संबोधन से होगी।

TimesDrive Auto Summit & Awards 2025: क्या होगा खास

इसका थीम होगा "ड्राइविंग टुमॉरो: इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी और फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी", जो टाइम्सड्राइव.इन की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में अहम भूमिका को दर्शाता है। इस समिट में एक्सपर्ट पैनल डिस्कशन, फायरसाइड चैट और अवार्ड सेरेमनी होगी, जहां ऑटोमोबाइल डिजाइन, परफॉर्मेंस, सेफ्टी, सस्टेनेबिलिटी और कस्टमर एक्सपीरियंस के आधार पर बेस्ट ब्रांड्स और इनोवेशन को सम्मानित किया जाएगा।

TimesDrive.in एक नया डिजिटल ऑटोमोटिव प्लेटफॉर्म है, जहां आपको गाड़ियों का प्रामाणिक और इनसाइटफुल (सटीक) रिव्यू मिलता है। यह ट्रांसपेरेंसी, डीप एनालिसिस और नई डिजिटल टेक्नोलॉजी के आधार पर किया जाता है। Times Drive ने इस इंडस्ट्री से जुड़ने और गाड़ियों को समझने का तरीका बदल दिया है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे उद्घाटन

इवेंट की शुरुआत केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के विशेष संबोधन से होगी, जहां वे भारत में सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के विस्तार और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम करने के लिए अल्टरनेट फ्यूल के उपयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे। समिट में कई एक्सपर्ट पैनल, फायरसाइड चैट और एक भव्य अवार्ड सेरेमनी होगी, जिसमें ऑटोमोबाइल डिज़ाइन, परफॉर्मेंस, सेफ्टी, सस्टेनेबिलिटी और उपभोक्ता अनुभव के आधार पर बेस्ट को सम्मानित किया जाएगा।

टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट और अवार्ड्स 2025 में चार पहिया, दो पहिया, कमर्शियल व्हीकल, इंडस्ट्री इनोवेशन और न्यू एज मोबिलिटी सॉल्यूशन में बेहतरीन उपलब्धियों को सम्मानित किया जाएगा। यह अवॉर्ड्स परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी, डिजाइन और कंज्यूमर इम्पैक्ट के आधार पर दिए जाएंगे। यह समिट ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के अनुभवी एक्सपर्ट्स और लीडर्स को एक प्लेटफार्म पर लाएगा। अवॉर्ड्स जूरी में शामिल हैं आशीष मसीह, एडिटर, टाइम्स ड्राइव; रचित हिरानी, फाउंडर और चीफ एडिटर, मोटर ऑक्टेन; गरिमा अवतार, ऑटो जर्नलिस्ट और को-चेयर, यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स, PHD CCI; गौरव यादव, फाउंडर, गाड़ीवाड़ी.कॉम; निखिल शर्मा, फाउंडर, मुंबईकर निखिल; डेनियल राजकुमार, डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन, रेव नाइट्रो; दिनेश कुमार, ऑटो जर्नलिस्ट और क्रिएटर, डीनो’स वॉल्ट; अमित खरे, एडिटर, आस्क कार गुरु और अन्य।

यह समिट इंडस्ट्री के लीडर्स, पॉलिसी मेकर्स, इनोवेटर्स और एक्सपर्ट्स को एक साथ लाने के लिए है, जहां नई ऑटो टेक्नोलॉजी, ग्रीन मोबिलिटी और मार्केट के ट्रेंड्स पर चर्चा होगी, जो ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का भविष्य तय करेंगे।

टाइम्स नेटवर्क

टाइम्स नेटवर्क, प्रीमियम ब्रॉडकास्ट नेटवर्क भारत के सबसे बड़े मीडिया समूह, द टाइम्स ग्रुप का हिस्सा है। टाइम्स नेटवर्क अपने सिद्धांत 'नाउ ऑर नथिंग' के साथ भारत में 20 करोड़ से अधिक शहरी दर्शकों को सबसे कंपेलिंग और इरिप्लेसेबल कंटेंट प्रदान कर रहा है। यह दुनिया भर के 100 से अधिक देशों में उपलब्ध है। इसके पास टाइम्स नाउ, ईटी नाउ, मिरर नाउ, टाइम्स नाउ नवभारत, ईटी नाउ स्वदेश, हॉलीवुड चैनल मूवीज नाउ, मूवीज नाउ एचडी, एमएन+, रोमेडी नाउ, एमएनएक्स एचडी, बॉलीवुड चैनल जूम एवं द जूम स्टूडियो सहित हिंदी और अंग्रेजी के सर्वश्रेष्ठ चैनल हैं। ये चैनल दर्शकों को मौलिक कंटेंट पेश करते हैं जो कि जीवन के बेहद करीब और उन्हें सोचने के लिए बाध्य करते हैं।

टाइम्स नेटवर्क का कंटेंट स्टूडियो टाइम्स क्रॉनिकल्स मौजूदा विश्व के अहम एवं ज्वलंत मुद्दों पर वास्तविक और दिलचस्प कंटेंट पेश करता है। इस नेटवर्क के डिजिटल प्लेटफार्म Timesnow.in, ETNow.in, TimesNowNavbharat.com, Zoomtv.com, ETNowSwadesh.com, Digit.in, TimesFoodie.com, Times Drive, and Telly Talk हैं। ये सभी डिजिटल माध्यम इंटरनेट प्रेमी ऑडिएंस की अलग-अलग पसंद एवं जरूरत के हिसाब से कंटेंट पेश कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited