टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया Altroz iCNG, बजट में फिट, फीचर्स भी सुपरहिट, जानिए जरूरी डिटेल्स

Tata Motors launches Altroz iCNG: देश की दिग्गज कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स ने सोमवार को अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज का सीएनजी वैरिएंट लॉन्च कर दिया। Altroz iCNG वैरिएंट का एक्स-शोरूम प्राइस 7.55 लाख रुपये से शुरू होगा। Altroz iCNG ग्राहकों की मांग के आधार पर कुल 6 वैरिएंट में उपलब्ध होगी।

Updated May 22, 2023 | 04:08 PM IST

tata, tata motors, altroz, altroz icng, tata altroz, tata altroz icng

कार में ट्विन-सीएनजी सिलेंडर संरक्षित वॉल्व और पाइप के साथ लगेज एरिया के नीचे है

Tata Motors launches Altroz iCNG: देश की दिग्गज कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स ने सोमवार को अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज का सीएनजी वैरिएंट लॉन्च कर दिया। Altroz iCNG वैरिएंट का एक्स-शोरूम प्राइस 7.55 लाख रुपये से शुरू होगा। टाटा मोटर्स ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा कि अल्ट्रोज आईसीएनजी का एक्स-शोरूम प्राइस 7.55 लाख रुपये से शुरू होगा और इसके टॉप मॉडल का एक्स-शोरूम प्राइस 10.55 लाख रुपये होगा। टाटा मोटर्स ने बताया कि Altroz iCNG ग्राहकों की मांग के आधार पर कुल 6 वैरिएंट में उपलब्ध होगी।

गाड़ी में मिलेंगे वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरिफायर जैसे सुपरहिट फीचर्स

टाटा ग्रुप की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में बताया कि उनकी अल्ट्रोज आईसीएनजी ‘ट्विन-सिलेंडर’ सीएनजी टेक्नोलॉजी और अन्य अपग्रेडेड सुविधाओं जैसे वॉइस-असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरिफायर जैसे टॉप क्लास फीचर्स से लैस है। कंपनी ने कहा कि ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्विन-सीएनजी सिलेंडर सुरक्षित वॉल्व और पाइप के साथ लगेज एरिया के नीचे इंस्टॉल किया गया है, जिससे नुकसान का जोखिम काफी कम हो जाता है।

टाटा मोटर्स ने पिछले साल लॉन्च किया था टियागो और टिगॉर का CNG वैरिएंट

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मॉबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि ग्राहक कम दाम वाला और पर्यावरण के अनुकूल यात्रा अनुभव चाहते हैं और यही वजह है कि सीएनजी की व्यापक उपलब्धता के कारण वे बड़ी संख्या में इस वैकल्पिक ईंधन की गाड़ियों को चुन रहे हैं। टाटा मोटर्स ने पिछले साल जनवरी में टियागो और टिगॉर का सीएनजी वैरिएंट लॉन्च किया था।
भाषा इनपुट्स के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited