ऑटो

मोडिफिकेशन के साथ हिमाचल प्रदेश की पुलिस को मिली Tata की यह इलेक्ट्रिक कार, जानें खासियत

Himanchl Pradesh Police: इलेक्ट्रिक वाहनों पर ऊंचाई का असर नहीं पड़ता, क्योंकि उनका प्रदर्शन ऑक्सीजन पर निर्भर नहीं होता, हालांकि पहाड़ी रास्तों पर चढ़ाई​ के दौरान इलेक्ट्रिक कारों की रेंज थोड़ी घट सकती है, लेकिन फिर भी यह एक व्यावहारिक और पर्यावरण अनुकूल विकल्प साबित हो रहा है।

Tata Curvv EV Becomes Part Of Himachal Pradesh Police

Tata Curvv EV Becomes Part Of Himachal Pradesh Police/Photo- Tata

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अपने वाहन बेड़े में एक बड़ा बदलाव किया है। इस बार उन्होंने पारंपरिक डीजल इंजन वाली गाड़ियों की बजाय Tata Curvv EV को शामिल किया है। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां पुलिस के आधिकारिक रंग-रूप में नजर आ रही हैं। आमतौर पर पुलिस की फ्लीट में महिंद्रा बोलेरो, स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियां होती हैं, लेकिन पहली बार किसी इलेक्ट्रिक SUV को इसमें शामिल किया गया है।

ऊंचाई पर बेहतर प्रदर्शन: EV का बड़ा फायदा

हिमाचल प्रदेश में पुलिस बल 350 मीटर से लेकर 7,000 मीटर की ऊंचाई तक कार्य करता है। इतनी ऊंचाई पर ऑक्सीजन का स्तर कम हो जाता है, जिससे ICE (इंटर्नल कंबशन इंजन) वाहनों की परफॉर्मेंस प्रभावित होती है। वहीं, इलेक्ट्रिक वाहनों पर ऊंचाई का असर नहीं पड़ता, क्योंकि उनका प्रदर्शन ऑक्सीजन पर निर्भर नहीं होता, हालांकि पहाड़ी रास्तों पर चढ़ाई के दौरान इलेक्ट्रिक कारों की रेंज थोड़ी घट सकती है, लेकिन फिर भी यह एक व्यावहारिक और पर्यावरण अनुकूल विकल्प साबित हो रहा है।

Diwali Offer: Kia की इन कारों पर मिल रही 1.15 लाख रुपये तक की छूट, डीलर के पास जाने से पहले रेट लिस्ट देख लें

पुलिस उपयोग के लिए खास रूप में तैयार की गई Curvv EV

हिमाचल पुलिस के लिए Curvv EV को कुछ विशेष बदलावों के साथ तैयार किया गया है। इसमें सफेद बेस कलर के साथ ‘POLICE’ की बड़ी ब्रांडिंग, रोड सेफ्टी एनफोर्समेंट और ‘Dial 112’ के स्टिकर लगाए गए हैं। छत पर LED स्ट्रोब लाइट्स और सायरन सिस्टम दिया गया है। अंदरूनी हिस्से में हथियारों को सुरक्षित रखने की व्यवस्था, कंप्यूटिंग सिस्टम, और वायरलेस कम्युनिकेशन की सुविधा भी जोड़ी जाएगी ताकि गश्त और आपात स्थिति में तेजी से काम किया जा सके।

Honda Activa 125 या Suzuki Access 125 आपके लिए कौन है बेस्ट, एक क्लिक में जानें सबकुछ

Tata Curvv EV: पावर और रेंज

Tata Curvv EV में 55 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो 165 bhp की पावर और 215 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह फ्रंट-व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक SUV है, और एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर लगभग 502 किलोमीटर की रेंज देती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pradeep Pandey
Pradeep Pandey Author

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ... और देखें

End of Article