ऑटो

Hyundai Creta N Line खरीदना चाहिए या नहीं? जानें खूबियां और कमियां

Hyundai Creta N Line उन ग्राहकों के लिए बनी है जो मिड-साइज SUV में स्पोर्टी डिजाइन, फीचर-रिच इंटीरियर्स और टर्बो पेट्रोल परफॉर्मेंस चाहते हैं। इसमें 1.5 लीटर, 160hp टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक विकल्प हैं। DCT वर्जन में ड्राइव मोड, ट्रैक्शन मोड और पैडल शिफ्टर्स जैसी आधुनिक खूबियां मिलती हैं। कार के इंटीरियर्स में N Line थीम, 10.25 इंच का डुअल डिस्प्ले, Bose साउंड सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसी सुविधाएं इसे प्रीमियम बनाती हैं।

​Hyundai Creta N Line​ Pros and Cons

Hyundai Creta N Line Pros and Cons/Photo-Hyundai

हुंडई की नई Creta N Line उन ग्राहकों के लिए पेश की गई है जो मिड-साइज SUV में स्पोर्टी लुक और दमदार परफॉर्मेंस चाहते हैं। यह कार स्टैंडर्ड क्रेटा का स्पोर्टी वर्जन है, जिसमें कॉस्मेटिक बदलाव, खास N Line डिजाइन और टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, लेकिन सवाल यह है कि क्या यह कार अपने प्रीमियम दाम के लायक है? आइए जानते हैं इसके फायदे और नुकसान।

Hyundai Creta N Line की खूबियां

1. फीचर से भरपूर इंटीरियर

हुंडई अपनी गाड़ियों में फीचर्स को लेकर हमेशा आगे रही है और Creta N Line भी इसका उदाहरण है। इसमें 10.25 इंच के दो डिस्प्ले, Android Auto/Apple CarPlay, Bose साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, ADAS लेवल-2, वेंटिलेटेड सीटें और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।

2. स्टाइलिश और स्पोर्टी डिजाइन

N Line वर्जन में N-बैजिंग, नया बंपर डिजाइन, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स, और N Line थीम्ड इंटीरियर दिए गए हैं। N-बैज वाला स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब इसे एक खास पहचान देते हैं।

3. दमदार इंजन और स्मूद DCT ट्रांसमिशन

कार में 1.5 लीटर का 160 हॉर्सपावर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक के साथ आता है। खास बात यह है कि DCT वर्जन में ड्राइव और ट्रैक्शन मोड्स तथा पैडल शिफ्टर्स मिलते हैं, जो ड्राइविंग को और मजेदार बनाते हैं।

4. प्रीमियम कीमत लेकिन पैसा वसूल

स्टैंडर्ड Creta SX(O) टर्बो DCT की तुलना में N Line वर्जन सिर्फ 45,000 रुपये ज्यादा महंगा है, लेकिन इसमें आपको एक्सक्लूसिव कलर ऑप्शन, मेटल पैडल्स और N Line स्टाइलिंग जैसी खूबियां मिलती हैं। कुल मिलाकर, यह एक्स्ट्रा कीमत वाजिब लगती है।

Hyundai Creta N Line की कमियां

1. इंटीरियर क्वालिटी में कुछ कमी

डिजाइन और लेआउट शानदार हैं, लेकिन कुछ हिस्सों में हार्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। जबकि कई प्रतियोगी SUV अब सॉफ्ट-टच लेदर फिनिश के साथ आती हैं।

2. हैंडलिंग में ज्यादा सुधार नहीं

हालांकि कंपनी का दावा है कि सस्पेंशन और स्टीयरिंग ट्यूनिंग में बदलाव किया गया है, लेकिन ड्राइविंग एक्सपीरियंस में बहुत बड़ा फर्क महसूस नहीं होता। मोड़ों पर बॉडी रोल अब भी नजर आता है और स्टीयरिंग में अपेक्षित फीडबैक की कमी महसूस होती है।

अब कुल मिलाकर कहें तो अगर आप एक स्टाइलिश, फीचर-रिच और दमदार टर्बो इंजन वाली SUV चाहते हैं जो भीड़ से अलग दिखे, तो Hyundai Creta N Line आपके लिए एक शानदार विकल्प है। लेकिन अगर आप ज्यादा एंगेजिंग ड्राइविंग या प्रीमियम सॉफ्ट-टच इंटीरियर चाहते हैं, तो अन्य विकल्पों पर विचार कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pradeep Pandey
Pradeep Pandey Author

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ... और देखें

End of Article