New Renault Duster Launch/photo-renault
ऑटोमेकर रेनॉ इंडिया ने मंगलवार को बताया कि अक्टूबर 2025 में डीलरों को की गई उसकी डिलीवरी में साल-दर-साल 21% की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने अक्टूबर में कुल 4,672 यूनिट्स की डिस्पैच की, जबकि पिछले साल इसी महीने यह आंकड़ा 3,861 यूनिट्स था।
PTI/भाषा के मुताबिक रेनॉ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) फ्रांसिस्को हिडाल्गो ने कहा, “अक्टूबर में हमारी बिक्री में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसका श्रेय हाल ही में लॉन्च की गई Triber और Kiger को मिला है। ग्राहकों से हमें इन मॉडलों के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।”
उन्होंने आगे बताया कि ये दोनों मॉडल शहरी और ग्रामीण बाजारों में समान रूप से लोकप्रिय हो रहे हैं, जो इस बात का संकेत है कि त्योहारी सीजन में उपभोक्ता विश्वास और मांग दोनों में मजबूती आई है। हिडाल्गो ने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि यह सकारात्मक रफ्तार आने वाले महीनों में भी बनी रहेगी।
बता दें कि Renault ने हाल ही में नई Renault Duster की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म की है। नई Renault Duster को 26 जनवरी 2026 को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। Renault Duster एक मिडसाइज एसयूवी होगी। नई Renault Duster की वापसी करीब 4 साल बाद हो रही है। नई Renault Duster को आईकॉनिक नेमप्लेट के साथ पेश किया जाएगा।
नई Duster को भारतीय सड़कों पर पिछले कई महीनों से देखा जा रहा है। इसकी टेस्टिंग भारतीय सड़कों पर हो रही है। कंपनी के मुताबिक नई Renault Duster कंपनी की पहली कार होगी जो कि कंपनी के इंटरनेशनल प्लान 2027 का हिस्सा होगी। Renault Duster की नई मॉडल कंपनी की प्रोडक्ट स्ट्रेटजी ‘renault, rethink’ को फॉलो करेगी।
इनपुट- भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।